
बॉलीवुड की बहुचर्चित फ्रेंचाइजी हाउसफुल की पांचवी फिल्म हाउसफुल 5 का टीजर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में एक बार फिर से अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन दर्शकों को हंसाने वाले हैं. आज हाउसफुल के 15 शानदार साल पूरे हो रहे हैं. इस फ्रेंचाइजी की पहली 30 अप्रैल 2010 को रिलीज़ हुई थी और आज फ्रेंचाइजी के 15 साल पूरे हो गए हैं, इस खास मौके पर, हाउसफुल 5 का टीजर रिलीज किया गया है. जिसमें सभी किरदारों का कॉमेडी अंदाज देखने को मिल रहा है.
हाउसफुल 5 के टीजर में फिल्म से जुड़े 18 कलाकारों को दर्शकों से रूबरू करवाया गया है. टीजर को देखकर कहा जा सकता है कि अक्षय कुमार एक बार फिर से दर्शकों हंसाने वाले हैं. हाउसफुल 5 के टीजर में कॉमेडी और म्यूजिक के अलावा कत्ल को भी देखने को मिलेगा. सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हाउसफुल 5 का इंतजार कर रहे दर्शक टीजर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
आपको बता दें कि हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. हाउसफुल 5 इस साल 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. जिसका फैंस इंतजार कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं