बॉलीवुड सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. उनके गानों को फैंस तुरंत हाथों हाथ लेते हैं. इतना ही नहीं यो यो हनी सिंह के लाइव कॉन्सर्ट में फैंस की काफी भीड़ देखने को मिलती रहती हैं. अब रैपर के लाइव कॉन्सर्ट के बीच ऐसा कुछ हुआ जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया है. सोशल मीडिया पर यो यो हनी सिंह के लाइव कॉन्सर्ट का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक बीच स्टेज पर सफाई स्टाफ के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.
viraltrollz नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने यो यो हनी सिंह के कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह अपने सुपरहिट गाने 'अंबरा दी क्वीन' गा रहे होते हैं. इसी दौरान सफाई स्टाफ में से एक छोटा लड़का स्टेज पर झाड़ू लगा रहा होता है. पास आते ही यो यो हनी सिंह उसे पकड़कर डांस करने लगते हैं. वहीं लड़का भी अपनी झाड़ू छोड़ यो यो हनी सिंह के साथ झूम कर डांस करने लगता है. वह रैपर के सामने ऐसे डांस करता है, जिसे देखकर खुद हनी सिंह भी हैरान हो जाते हैं.
सोशल मीडिया पर लड़के और रैपर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैन ने यो यो हनी सिंह की तारीफ करते हुए कमेंट में लिखा, 'सिर्फ ये ही असली है सच बोलू तो...... बाकी सब फर्जी.' और भी फैंस ने वीडियो पर कमेंट किए हैं. आपको बता दें कि यो यो हनी सिंह अपने गानों को लेकर पूरी दुनिया में काफी मशहूर हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं