विज्ञापन
Story ProgressBack

Holi Shayari: हम से नजर मिलाइए होली का रोज है, तीर-ए-नजर चलाइए होली का रोज है, शायरी से कहें होली मुबारक

Holi Shayari: होली मुबारक कहने का मौका आ गया है. होली के रंगों की फुहार हर ओर है. लेकिन होली के रंगों के इस मौके को शायरी के जरिये और भी हसीन बना सकते हैं.

Read Time: 2 mins
Holi Shayari: हम से नजर मिलाइए होली का रोज है, तीर-ए-नजर चलाइए होली का रोज है, शायरी से कहें होली मुबारक
Happy Holi 2024: होली पर पढ़ें शानदार शायरी
नई दिल्ली:

होली कब है? यह मशहूर डायलॉग शोले फिल्म का है. तो हम बताए देते हैं कि इस साल 25 मार्च की होली है. इस दिनों पूरी फिजाओं में रंगों की बहार होगी. फिर वह चाहे प्रकृति में बिखरे रंगे हो या फिर जिंदगी को गुलजार करते रंग. होली का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. रंगों के साथ ही शब्दों की चुहलबाजी भी इस त्योहार में खूब देखने को मिलती है. पानी वाले रंगों से लेकर गुलाल तक से होली खूब खेली जाती है. लेकिन होली के मौके शायरी हो जाए तो बात ही क्या है. होली की बधाई अगर शायरी के जरिये हो जाए तो क्या कहने. वैसे भी एक दौर था जब होली के मौके पर हास्य कवि सम्मेलनों का आयोजन होता था और दूरदर्शन पर भी हास्य कवि सम्मेलन आया करते थे. होली के मौके पर हम आपके लिए होली शायरी लेकर आए हैं. 

हम से नज़र मिलाइए होली का रोज़ है 
तीर-ए-नज़र चलाइए होली का रोज़ है 
जूलियस नहीफ़ देहलवी

मुहय्या सब है अब अस्बाब-ए-होली
उठो यारो भरो रंगों से झोली
शैख़ ज़हूरूद्दीन हातिम

ग़ैर से खेली है होली यार ने 
डाले मुझ पर दीदा-ए-ख़ूँ-बार रंग 
इमाम बख़्श नासिख़

सजनी की आँखों में छुप कर जब झाँका 
बिन होली खेले ही साजन भीग गया 
मुसव्विर सब्ज़वारी

मुँह पर नक़ाब-ए-ज़र्द हर इक ज़ुल्फ़ पर गुलाल 
होली की शाम ही तो सहर है बसंत की 
लाला माधव राम जौहर

मौसम-ए-होली है दिन आए हैं रंग और राग के 
हम से तुम कुछ माँगने आओ बहाने फाग के 
मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी

साक़ी कुछ आज तुझ को ख़बर है बसंत की 
हर सू बहार पेश-ए-नज़र है बसंत की 
उफ़ुक़ लखनवी

गले मुझ को लगा लो ऐ मिरे दिलदार होली में 
बुझे दिल की लगी भी तो ऐ मेरे यार होली में 
भारतेंदु हरिश्चंद्र

बादल आए हैं घिर गुलाल के लाल 
कुछ किसी का नहीं किसी को ख़याल 
रंगीन सआदत यार ख़ाँ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सौतन का होने जा रहा है वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, भाभी के एक कदम से आया घर में भूचाल, दो बीवियों के बीच फंसे विक्रांत
Holi Shayari: हम से नजर मिलाइए होली का रोज है, तीर-ए-नजर चलाइए होली का रोज है, शायरी से कहें होली मुबारक
सोनाक्षी सिन्हा की मम्मी बनना चाहती थीं एक्ट्रेस, मां ने लगा रखी थी शादी की रट फिर जिंदगी ने लिया यूटर्न
Next Article
सोनाक्षी सिन्हा की मम्मी बनना चाहती थीं एक्ट्रेस, मां ने लगा रखी थी शादी की रट फिर जिंदगी ने लिया यूटर्न
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;