Holi 2018 पर सुनना न भूलें ये गाने....
नई दिल्ली:
बॉलीवुड फिल्मों और त्योहारों का आपस में बड़ा जबरदस्त कनेक्शन है. बॉलीवुड में अक्सर बड़े बैनर अपनी फिल्मों को रिलीज करने के लिए त्योहारों को चुनते हैं और ऐसे में सबसे रंगीला त्योहार होली सबका फेवरेट है. Holi जैसे रंगभरे फेस्टिवल में बॉलीवुड के गाने मस्ती का तड़का लगा देते हैं. होली के गानों की बात हो तो हमारे जहन में सबसे पहला गाना अमिताभ बच्चन और रेखा पर फिल्माया 'रंग बरसे भीगे चुनरिया' आता है. बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म 'शोले' में जय-वीरू का होली सेलिब्रेशन भला कैसे भुलाया जा सकता है. होली के मौके पर इस फिल्म का गाना होली के दिन दिल मिल जाते हैं.. जैसे गाने अपने आप जुबान पर चढ़ जाते हैं. Holi 2018 के मौके पर हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे ही गाने जिन्हें सुन आप होली के जश्न में चार चांद लगा सकते हैं....
Baaghi टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी ने किया भांगड़ा, झूमने पर मजबूर कर देगा Video
1- अमिताभ बच्चन के गाने 'रंग बरसे' के बिना होली का रंग अधूरा है...
2- फिल्म 'गोलियों की रासलीला' का यह गाना होली में रोमांस का तड़का लगाता है...
Holi 2018: होली पर इन दो सहेलियों ने रच दिया इतिहास, 'सहेली की होली' हुआ वायरल
3- अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' का यह गाना लठमार होली पर आधारित है.
4- 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' कुछ इस रंग में दिखी सराबोर.
5- सालों बाद भी अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी का 'होली खेलें रघुबीरा' आपकी लिस्ट का हिस्सा जरूर होना चाहिए.
Holi Songs: 'होली में GST' हुआ एक करोड़ के पार, इस धमाकेदार जोड़ी ने फिर मचा डाला तहलका
6- फिल्म 'कटी पतंग' का यह गाना 'आज न छोड़ेंगे' पर नाचना तो बनता है...
7- वैसे, रणबीर कपूर का कहना है कि उन्हें होली ज्यादा पसंद नहीं है, लेकिन फिल्म 'ये जवानी है दिवानी' में रणबीर और दीपिका पादुकोण की 'बलम पिचकारी' में मस्ती आपको इस बात का एहसास होने नहीं देगी.
8- फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' का गाना 'गो पागल' मथुरा-वृंदावन की होली की याद दिलाता है...
9- 'मेरे ब्रदर की दुल्हनियां' का गाना यूं तो ढाबे पर फिल्माया गया एक गाना है, लेकिन इस गाने की मस्ती आपको होली की ही याद दिलाएगा.
10- डर फिल्म का यह गाना, 'अंग से अंग लगाना' होली पर बजना तो जरूरी है.
11- फिल्म 'नदिया के पार' का गाना 'जोगी जी धीरे-धीरे' पर चाहे आप कितना भी थक जाएं, आपने आपको थिरकने से नहीं रोक पाएंगे.
12- और आखिर में फिल्म 'शोले' का वह डायलॉग तो आपको याद ही होगा, 'होली कब है, कब है होली...' तो होली का यह गाना इस होली पर सुनना बनता ही है.
तो अब इन गानों के साथ मस्ती भरे रंग में नाचिए, गाइए और धूमधाम से मनाएं होली का त्योहार....
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Baaghi टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी ने किया भांगड़ा, झूमने पर मजबूर कर देगा Video
1- अमिताभ बच्चन के गाने 'रंग बरसे' के बिना होली का रंग अधूरा है...
2- फिल्म 'गोलियों की रासलीला' का यह गाना होली में रोमांस का तड़का लगाता है...
Holi 2018: होली पर इन दो सहेलियों ने रच दिया इतिहास, 'सहेली की होली' हुआ वायरल
3- अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' का यह गाना लठमार होली पर आधारित है.
4- 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' कुछ इस रंग में दिखी सराबोर.
5- सालों बाद भी अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी का 'होली खेलें रघुबीरा' आपकी लिस्ट का हिस्सा जरूर होना चाहिए.
Holi Songs: 'होली में GST' हुआ एक करोड़ के पार, इस धमाकेदार जोड़ी ने फिर मचा डाला तहलका
6- फिल्म 'कटी पतंग' का यह गाना 'आज न छोड़ेंगे' पर नाचना तो बनता है...
7- वैसे, रणबीर कपूर का कहना है कि उन्हें होली ज्यादा पसंद नहीं है, लेकिन फिल्म 'ये जवानी है दिवानी' में रणबीर और दीपिका पादुकोण की 'बलम पिचकारी' में मस्ती आपको इस बात का एहसास होने नहीं देगी.
8- फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' का गाना 'गो पागल' मथुरा-वृंदावन की होली की याद दिलाता है...
9- 'मेरे ब्रदर की दुल्हनियां' का गाना यूं तो ढाबे पर फिल्माया गया एक गाना है, लेकिन इस गाने की मस्ती आपको होली की ही याद दिलाएगा.
10- डर फिल्म का यह गाना, 'अंग से अंग लगाना' होली पर बजना तो जरूरी है.
11- फिल्म 'नदिया के पार' का गाना 'जोगी जी धीरे-धीरे' पर चाहे आप कितना भी थक जाएं, आपने आपको थिरकने से नहीं रोक पाएंगे.
12- और आखिर में फिल्म 'शोले' का वह डायलॉग तो आपको याद ही होगा, 'होली कब है, कब है होली...' तो होली का यह गाना इस होली पर सुनना बनता ही है.
तो अब इन गानों के साथ मस्ती भरे रंग में नाचिए, गाइए और धूमधाम से मनाएं होली का त्योहार....
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं