
आगामी फिल्म'हिज स्टोरी ऑफ इतिहास' का मनोरंजक ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो गया है, जो एक ऐसी कहानी की दमदार झलक प्रस्तुत करता है जो हमारे इतिहास पर ही सवाल उठाने की हिम्मत रखती है. मनप्रीत सिंह धामी द्वारा निर्देशित और लिखित साथ ही प्रसंशित अभिनेता सुबोध भावे द्वारा अभिनित और उनके कैरियर को परिभाषित करती हुए उनकी बेहतरीन भूमिका से सजी, यह फिल्म 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को एक भौतिकी शिक्षक की गहन यात्रा से परिचित कराता है, जो अपनी बेटी की स्कूल इतिहास की पाठ्यपुस्तक में इंगित झूठे तथ्यों को जानकर खुद को ठगा सा महसूस करता है और सच्चाई ढूंढकर उसे सही करने का प्रयास करता है.
एक पिता की चिंता के रूप में शुरू होने वाली कहानी जल्द ही व्यवस्था के खिलाफ युद्ध में बदल जाती है. जहां सच्चाईयां राजनीति,भय और साक्ष्यों के हेरफेर के नीचे दबी होती है उसकी गहरी खोज की जाती है. पंचकर्मा फिल्म्स द्वारा निर्मित 'हिज स्टोरी ऑफ इतिहास' में कलाकार आकांक्षा पांडे, किशा अरोड़ा, अंकुल विकल और योगेंद्र टिक्कू हैं और यह बेहद प्रभावी संवाद और वार्तालाप के माध्यम से वर्तमान स्थिति को उजागर करती है.
ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर निर्देशक मनप्रीत सिंह धामी ने बताया कि यह फिल्म उनके चार साल के संघर्ष की यात्रा है जो उनके इस शोध को अस्वीकार कर दिए जाने से लेकर आखिरकार सही टीम को खोजने तक की है. ट्रेलर तो बस एक छोटी झलक है. असली कहानी फिल्म खत्म होने के बाद भी दर्शकों के मन में लंबे समय तक कौंधेगी अर्थात फिल्म में दिखाए पहलू वर्तमान शिक्षा प्रणाली और सभी लोगों के जीवन से जुड़ी है. लोग सच को अनदेखा कर बस आगे बढ़ रहे हैं. यह फिल्म उनकी आंखों से भ्रम का काला चश्मा हटाएगी और सोचने को विवश करेगी. दर्शकों को इस साहसिक कहानी को बड़े पर्दे पर देखकर सच्चाई से रूबरू होने का मौका मिलेगा. दर्शक दीर्घा को 23 मई 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने पर, इस फिल्म को देखने का सुनहरा मौका मिलेगा. फिल्म 'हिज स्टोरी ऑफ इतिहास' जो एक विचारोत्तेजक ड्रामा फिल्म है इसे देखना ना भूलें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं