विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2023

हेमा मालिनी ने बताया 'पठान' और 'गदर 2' की सक्सेस का सीक्रेट, आखिर क्यों बोलीं- ओटीटी प्लेटफॉर्म टाइमपास

Hema Malini Revealed Secret of Pathaan And Gadar 2 Box Office Success: आखिर हेमा मालिनी ने क्यों बताया ओटीटी को टाइम पास और क्या बताया पठान और गदर 2 की कामयाबी का राज...

हेमा मालिनी ने बताया 'पठान' और 'गदर 2' की सक्सेस का सीक्रेट, आखिर क्यों बोलीं- ओटीटी प्लेटफॉर्म टाइमपास
Hema Malini: हेमा मालिनी से जानें गदर 2 और पठान की कामयाबी का राज
नई दिल्ली:

Hema Malini Revealed Secret of Pathaan And Gadar 2 Box Office Success: सनी देओल की 'गदर 2' और शाहरुख खान की  'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़े हैं. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मंडरा रहे काले साये को दूर भगाया और कमाई की बाहर लाकर सिनेमा मालिकों से लेकर प्रोड्यूसर्स तक की समस्याओं का हल कर दिया. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सासंद हेमा मालिनी ने पठान और गदर की कामयाबी के सीक्रेट बताए हैं. हेमा मालिनी निर्माता और निर्देशक भी हैं. उन्होंने पीटीआई से कहा कि वह बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों की कामयाबी से खुश हैं. इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों जैसे कि शाहरुख खान की 'पठान' और सनी देओल की 'गदर 2' का उदाहरण देते हुए हेमा मालिनी ने कहा, 'दर्शक फिल्में बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म 'टाइम पास' के तौर पर पसंद किए जाते हैं.'

हेमा मालिनी ने ने कहा, 'बड़े परदे पुर फिल्में बहुत अलग होती हैं, जिसकी हमें आदत है. मैं उस तरह की फिल्मों की अभ्यस्त हूं...बड़े पर्दे की. इसलिए, ये ओटीटी और वेब सीरीज टाइम पास के लिए अच्छी हैं, लेकिन मुझे नहीं पता कि ये कितनी निराली है. यही कारण है कि जब 'गदर 2' और 'पठान' एवं अन्य बड़े पर्दे पर आईं, तो वे सभी हिट रहीं. लोग बड़े पर्दे पर फिल्में देखना पसंद करते हैं, जो छोटे पर्दे से अलग है.'

मथुरा से दो बार की सांसद हेमा मालिनी काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने समकालीन कलाकारों की तरह और भूमिकाएं निभाने की इच्छुक हैं, 74 वर्षीय अभिनेत्री हेमा मालिनी ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, 'मैं यह (फिल्में) करना चाहूंगी. यदि मुझे कुछ अच्छी भूमिकाएं मिलेंगी, तो निश्चित रूप से, क्यों नहीं? मैं चाहूंगी कि निर्माता आगे आएं और मुझे फिल्मों के लिए साइन करें. मैं तैयार हूं.' 2003 की बागबान में अमिताभ बच्चन के साथ अभिनय को याद करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि वह चाहती थीं कि 'बागबान' के बाद उनके साथ और अधिक फिल्मों में काम करतीं. हेमा मालिनी और अभिताभ बच्चन की इस जोड़ी ने 1980 के दशक में 'सत्ते पे सत्ता', 'नसीब' और 'नास्तिक' जैसी फिल्मों में भी एकसाथ अभिनय किया था. हेमा मालिनी ने कहा,' काश हमने 'बागबान' के बाद कई और फिल्में एक साथ की होतीं लेकिन दुर्भाग्य से, ऐसा नहीं हुआ. (बच्चन के साथ) काम करना अद्भुत था.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com