
हेमा मालिनी अभिनेत्री, लेखिका, फिल्म-निदेशक, नृत्यांगना और राजनेता हैं. उन्होंने राज कपूर के साथ फ़िल्म 'सपनों का सौदागर' से डेब्यू किया था. वह 'ड्रीमगर्ल' नाम से प्रसिद्ध हैं. 1981 में उन्होंने अभिनेता धर्मेन्द्र से शादी की. हेमा मालिनी बालीवुड की उन गिनी-चुनी अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिनमें सौन्दर्य और अभिनय का अनूठा संगम देखने को मिलता है. लगभग चार दशक के कैरियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. उनकी अगली पीढ़ी से उनकी भतीजी मधु ने भी बुआ की तरह ही फिल्मों में करियर बनाना चाहा. वह अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फिल्म फूल और कांटे की हीरोइन थीं. उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म रोजा में लीड एक्ट्रेस काम किया था. मधु आज 55 साल की हैं और इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से अभी भी जुड़ी हुई हैं.
मधु ने तमिल सिनेमा से अभिनय में कदम रखा था और अभी भी वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. मधु सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं और अपनी दोनों बेटियों संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. मधु ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में अपनी जुड़वां बेटियों की तस्वीर शेयर की हैं. मधु की दोनों बेटियां सुंदरता में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं.इस तस्वीर में मधु की दोनों बेटियां अमेया और किआ दिख रही हैं. मधु की दोनों ही बेटियां फिल्मों में आने को तैयार हैं. अमेया और किआ दोनों ही जुड़वां बहनें सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, जहां ये दोनों अपनी स्टनिंग और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. मधु की दोनों बेटियां अपनी नानी हेमा और मम्मी मधु की तरह ही बेहद खूबसूरत हैं.
बता दें कि मधु रिश्ते में जूही चावली की देवरानी लगती हैं. जूही और मधु के पति रिश्ते में चचेरे भाई हैं. हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी रिश्ते में मधु की बुआ लगती हैं. मधु के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार विजय राज और श्रेयस तलपड़े स्टारर साइकोलॉजिकल थ्रिलर हिंदी फिल्म कर्तम भुगतम (2024) में नजर आई थीं. मधु अब मौजूदा साल में विष्णु मंचू, अक्षय कुमार और प्रभास की फिल्म कन्नपा में नजर आएंगी. मधु की हिट फिल्मों में दिलजले, नीलगिरी, जेंटलमैन और एलान शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं