बॉलीवुड स्टार्स तो मशहूर होते ही हैं, उनके हमशक्ल भी सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलैरिटी बटोर रहे हैं. अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और गोविंदा जैसे सितारों के बाद अब बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल यानी हेमा मालिनी की हमशक्ल का वीडियो इस दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हेमा की इस हमशक्ल को देख आप भी एक बार तो गच्चा खा जाएंगे. आपको लगेगा शायद ये आंखों का धोखा है, लेकिन सच में ये लड़की हेमा मालिनी से काफी मिलती-जुलती है.
हूबहू हेमा मालिनी
चारुल उप्पल नाम की इस महिला के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको ऐसे ढेरों वीडियोज मिल जाएंगे जिसमें चारुल, हेमा मालिनी के किसी डायलॉग या गाने पर एक्ट कर रही हैं. वीडियो में उनकी आंखें, चेहरा और स्माइल काफी कुछ हेमा मालिनी की तरह नजर आता हैं. हेयरस्टाइल और मेकअप भी ऐसा किया है कि देखने वाला कंफ्यूज हो जाए.
लोग बोले- सच में लगती हैं ड्रीम गर्ल
वीडियो को लाखों बार देखा गया है और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, हां सच में चेहरा हेमा मालिनी से मिल रहा है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, एक्सप्रेशन्स भी कमाल के हैं, आंखें एकदम वहीं. तीसरे यूजर ने लिखा, हूबहू हेमा मालिनी लगती हैं आप. वहीं कुछ यूजर्स ने इस बात से इंकार करते हुए लिखा, बिल्कुल भी नहीं, हेमा बहुत सुंदर हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा हेमा जैसी स्वीटनेस बिल्कुल भी नहीं है तुममें. जबकि एक अन्य ने लिखा, हेमा की खूबसूरती के आगे आप कुछ नहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं