विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2025

हैरी पॉटर के फैंस का इंतजार हुआ खत्म, टीवी सीरीज के एक्टर्स के नाम आए सामने, जानें कौन निभाएगा डंबलडोर से लेकर हैग्रिड का रोल

बच्चे हो या बूढ़े, हैरी पॉटर सीरीज एक ऐसी सीरीज है, जो पिछले 2 दशकों से दुनिया भर में फैंटसी जॉनर लवर्स का पहला प्यार रही है. हैरी पॉटर के फैंस इस सीरीज की किताबें, फिल्म्स और हर छोटी से छोटी चीज का कलेक्शन रखा करते थे.

हैरी पॉटर के फैंस का इंतजार हुआ खत्म, टीवी सीरीज के एक्टर्स के नाम आए सामने, जानें कौन निभाएगा डंबलडोर से लेकर हैग्रिड का रोल
हैरी पॉटर की सीरीज में नजर आएंगे ये कलाकार
नई दिल्ली:

बच्चे हो या बूढ़े, हैरी पॉटर सीरीज एक ऐसी सीरीज है, जो पिछले 2 दशकों से दुनिया भर में फैंटसी जॉनर लवर्स का पहला प्यार रही है. हैरी पॉटर के फैंस इस सीरीज की किताबें, फिल्म्स और हर छोटी से छोटी चीज का कलेक्शन रखा करते थे. हैरी पॉटर सीरीज इतने सालों से बिना किसी फिल्म या किसी भी तरह के अपडेट के भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है और अब इन फैंस का इंतज़ार खत्म होने को आया है. मशहूर अमेरिकन टीवी कंपनी HBO ने इसकी कास्ट को लेकर नया अपडेट जारी किया है. क्या है पूरी खबर, आइए जानते हैं.

हैरी पॉटर सीरीज की कास्ट को लेकर आई अनाउंसमेंट में हॉगवर्ट्स के कुछ सबसे फेमस स्टाफ मेम्बर्स- डंबलडोर, स्नेप, मैकगोनगल और हैग्रिड के रोल निभाने वाले एक्टर् के नाम आ गए हैं. सीरीज की शोरनर फ्रांसेस्का गार्डिनर और प्रोड्यूसर-डायरेक्टर मार्क माइलोड के जारी किए अपडेट में इस स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म की जे.के. रोलिंग की मशहूर बुक सीरीज के फैथ्फल अडैप्शन करना बड़ी चुनौती होगी. अमेरिकी थियेटर और फिल्मों के एक्टर जॉन लिथगो अब हॉगवर्ट्स के हेडमास्टर और पूरी फ्रेंचाइज़ी, एल्बस डंबलडोर का रोल निभाएंगे. जॉन लिथगो के साथ अब पापा एसीडू भी इस सफर में शामिल हो रहे हैं, जो सेवरस स्नेप का रोल निभाएंगे. एक ब्रिटिश अभिनेता एसीडू को I May Destroy You में उनके BAFTA नॉमिनटेड एक्टिंग के लिए जाना जाता है. 

दो बार की ऑस्कर नॉमिनटेड एक्ट्रेस जेनेट मैकटीर मिनर्वा मैकगोनगल का रोल निभाएंगी- ग्रिफिंडोर हाउस की हेड और ट्रांसफिगरेशन की प्रोफेसर. वहीं, पॉपुलर  ब्रिटिश कॉमेडियन निक फ्रॉस्ट को रूबियस हैग्रिड की भूमिका में कन्फर्म किया गया है. इन सभी अनाउंसमेंट्स के साथ यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सुपर-फेमस सीरीज को नया रुख दिया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com