विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2021

हैरी पॉटर की एक्ट्रेस अफशां आजाद ने बेबी बंप के साथ शेयर की फोटो, फैंस को दी गुड न्यूज

अफशां आजाद (Afshan Azad) ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. जिसमें उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया हैं. इस फोटो में वह अपने पति नाबिल काजी (Nabil Kazi) के साथ दिखाई दे रही हैं.

हैरी पॉटर की एक्ट्रेस अफशां आजाद ने बेबी बंप के साथ शेयर की फोटो, फैंस को दी गुड न्यूज
अफशां आजाद ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

हॉलीवुड की मशहूर फिल्म "हैरी पॉटर" (Harry Potter) में अपने अभिनय से दिल जीतने वाली अफशां आजाद (Afshan Azad) को आप जानते ही होंगे. अफशां आजाद (Afshan Azad) को 'हैरी पॉटर (Harry Potter)' फिल्म के लिए पहचाना जाता है. अफशां आजाद ने फिल्म 'हैरी पॉटर' में पद्मा पाटिल का किरदार निभाया था. जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था. हाल ही में अफशां आजाद  ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति नाबिल काजी (Nabil Kazi )के साथ एक बहुत ही प्यारी फोटो पोस्ट की है. इस फोटो के जरिए उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है. साथ ही बताया कि, जुलाई के महीने में वह बच्चे को जन्म देने वाली हैं.

अफशां आजाद (Afshan Azad) ने जो तस्वीर शेयर की है. उसमे वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रहीं हैं और पति नाबिल (Nabil Kazi) के साथ हैं. इस फोटो में दोनों बहुत ही खुश दिखाई दे रहे हैं. अपने पहले बेबी की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है. इस फोटो के साथ अफशां आजाद कैप्शन में लिखती हैं, 'सबके लिए एक सीक्रेट का खुलासा कर रहीं हूं- मैं मम्मी बनने जा रही हूं!!! अब तक यह सबसे बड़ा गिफ्ट बेबी काजी देने के लिए शुक्रिया अल्लाह. हम दोनों के दिल प्यार से भरे हुए हैं और थोड़ो नर्वस भी हैं! कृपया अपनी दुआओं में हमें याद रखिएगा.' 

बता दें कि अफशां आजाद (Afshan Azad) ने हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म "हैरी पॉटर" (Harry Potter) सीरीज में साल 2005 से 2011 तक काम किया था. जिसमें उन्होंने में पद्मा पाटिल का  किरदार निभाया था. जिसे लोगों द्वारा काफी सराहा गया है. यह फिल्म सिनेमा जगत की सबसे चर्चित फिल्म है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com