भारत की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है. भारतवासियों के लिए एक बार फिर ये गर्व का दिन है. 21 साल की हरनाज संधू 70वीं मिस यूनिवर्स चुनी गई हैं. इससे पहले 21 साल पहले लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. पराग्वे और दक्षिण अफ्रीका की प्रतियोगियों को हराकर हरनाज ने यह खिताब अपने नाम किया है. संधू की ताजपोशी इस कार्यक्रम में मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने की. बता दें कि इस मुकाबले में 80 देशों की मॉडल ने हिस्सा लिया था. लेकिन खिताब हरनाज संधू के नाम रहा. बता दें कि हरनाज कौर संधू के विनिंग मूमेंट्स को वूट सिलेक्ट पर देखा जा सकता है.
The new Miss Universe is...India!!!! #MISSUNIVERSE pic.twitter.com/DTiOKzTHl4
— Miss Universe (@MissUniverse) December 13, 2021
चंडीगढ़ की हैं हरनाज संधू
हरनाज संधू चंडीगढ़ की रहने वाली हैं और 21 वर्ष की हैं. वह पंजाबी, हिंदी और अंग्रेजी भाषाएं बोल सकती हैं. हरनाज संधू 'यारा दियां पौ बारां' और 'बाईजी कुट्टांगे' जैसी पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
हरनाज संधू से पहले यह रही हैं मिस यूनिवर्स
हरनाज संधू तीसरी भारतीय हैं जिन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है. उनसे पहले 1994 में सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. सुष्मिता सेन और लारा दत्ता दोनों ही बॉलीवुड एक्ट्रेस भी हैं, और दोनों ने ही विश्व मंच पर भारत का नाम रोशन किया था.
सुभाष घई ने 'कू' पर दी बधाई
हरनाज संधू के मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतने पर बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने अपने कू अकाउंट पर एक बधाई संदेश भी लिखा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं