विज्ञापन

Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 1: बॉबी देओल की फिल्म सैयारा को छोड़ा पीछे

Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 1: पवन कल्याण और बॉबी देओल की नई फिल्म 'हरि हरा वीरा मल्लू' ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है.

Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 1: बॉबी देओल की फिल्म सैयारा को छोड़ा पीछे
Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 1: बॉबी देओल की फिल्म सैयारा को छोड़ा पीछे
नई दिल्ली:

Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 1: पवन कल्याण और बॉबी देओल की नई फिल्म 'हरि हरा वीरा मल्लू' ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. यह फिल्म गुरुवार को प्रीमियर शो के साथ रिलीज हुई और इसने लगभग 30 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर तेलुगु सिनेमा में नया रिकॉर्ड बनाया. 'हरि हरा वीरा मल्लू' के प्रीमियर शो ने भारत में 20 करोड़ और विदेशों में 10 करोड़ रुपये की टिकट बिक्री की. हालांकि यह अभी फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं. यह ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म देश-विदेश में कुल 4250 स्क्रीन्स पर दिखाई गई, जिसमें आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 750 स्क्रीन्स शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें: 'धुरंधर' को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने आ रहा है 'रोमियो', पिछले साल दी है 133 करोड़ की हिट फिल्म

पवन कल्याण के फैंस ने इस फिल्म को जबरदस्त समर्थन दिया है. फिल्म की कहानी, उनके दमदार अभिनय और भव्य दृश्यों की हर जगह तारीफ हो रही है. निर्देशक ज्योति कृष्णा ने इस फिल्म को शानदार तरीके से पेश किया है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. पहले दिन की कमाई 14.75 करोड़ रुपये रही, और उम्मीद है कि वीकेंड तक यह आंकड़ा और बढ़ेगा. हैरान कर देने वाली बात यह है कि 'हरि हरा वीरा मल्लू' ने अपने पहले दिन सैयारा से ज्यादा कमाई की है. 

'हरि हरा वीरा मल्लू' ने निजाम क्षेत्र में सबसे ज्यादा कमाई की है, जहां इसे बाकी फिल्मों से ज्यादा पसंद किया जा रहा है. निर्माता माइथरी मूवीज का कहना है कि यह फिल्म तेलुगु सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. पवन कल्याण के फैंस उनकी तुलना हाल ही में रिलीज हुई अन्य बड़ी फिल्मों से कर रहे हैं और इसे एक ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. 

यह फिल्म न केवल मनोरंजन के मामले में बल्कि कमाई के मामले में भी नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है. प्रशंसकों का उत्साह और फिल्म की शुरुआती सफलता को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि 'हरि हरा वीरा मल्लू' तेलुगु सिनेमा में लंबे समय तक चर्चा में रहेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com