विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2018

Happy Teachers' Day: 'प्यार न हुआ तुम्हारा, UPSC का एग्जाम हो गया', पढ़ें ऐसे 10 फनी डायलॉग.. Google ने बनाया Doodle

Teachers' Day Google Doodle: शिक्षक दिवस (Teachers' Day) के मौके पर शिष्य अपने गुरु को न सिर्फ याद करते हैं बल्कि पूजते भी हैं. बॉलीवुड में भी ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जिसमें गुरु ने स्टूडेंट को डायलॉग के जरिए ज्ञान दिये हैं.

Happy Teachers' Day: 'प्यार न हुआ तुम्हारा, UPSC का एग्जाम हो गया', पढ़ें ऐसे 10 फनी डायलॉग.. Google ने बनाया Doodle
Happy Teachers' Day 2018: 'रांझणा' फिल्म में एक्टर धनुष और मोहम्मद जशीन अयूब
नई दिल्ली:

शिक्षक दिवस (Teachers' Day) के मौके गूगल ने डूडल (Google Doodle) बनाकर विश किया. इस दिन शिष्य अपने गुरु को न सिर्फ याद करते हैं बल्कि पूजते भी हैं. बॉलीवुड में भी ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जिसमें गुरु ने स्टूडेंट को डायलॉग के जरिए ज्ञान दिये हैं. कुछ तो ऐसे डायलॉग इतने फनी है कि जिसे सुनने के बाद हंसने के लिए मजबूर हो जाएंगें. फिलहाल आपको बता दें,  डॉ. राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan) की याद में ही टीचर्स डे (Teacher's Day) मनाया जाता है. डॉ. राधाकृष्णन भारत के पहले उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे. उन्हें 1954 में भारत रत्न से नवाजा गया था. Teachers' Day के दिन पढ़ें कुछ ऐसे डायलॉग जो आज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं. 

KBC 10 Exclusive: आर्मी ज्वाइन करने की ये थी वजह, सोनिया यादव ने दिये इन सवालों के जवाब

'अब प्यार न हुआ तुम्हारा, यूपीएससी का एग्जाम हो गया है... दस साल से क्लियर ही नहीं हो रहा है'
फिल्म: रांझणा
डायलॉग: मोहम्मद जशीन अयूब

'जिस स्कूल में तूने ये सब सीखा है ना... उसका हेडमास्टर आज भी मुझसे ट्यूशन लेता है'
फिल्म: वांटेड
डायलॉग: सलमान खान

'पढ़ोगे लिखोगे तो होगा खराब... खेलोगे कूदोगे तो बनोगे नवाब'
फिल्म: आदमी खिलौना है
डायलॉग: लक्ष्मीकांत बेंद्रे

'टीचर्स सिर्फ रूल्स सिखाता है... लेकिन विनर्स, विनर्स रूल्स बनाते है'
फिल्म: स्टूडेंट ऑफ द ईयर
डायलॉग: राम कपूर

'गुरु को बड़ा उसका शिष्य बनाता है'
फिल्म: शूटआउट एट वडाला
डायलॉग: जॉन अब्राहम

'खीचे हुए कान से मिला हुआ ज्ञान... हमेशा याद रहता है'
फिल्म: राजानटवर लाल
डायलॉग: परेश रावल

निरहुआ ने खोला आम्रपाली दुबे की जिंदगी का सबसे बड़ा राज, शादी की साड़ी है तैयार मौके का इंतजार... देखें Video

'एग्जाम के सवाल का जवाब तो हर कोई देता है... लेकिन असली हीरो वो है जो जिंदगी का जवाब दे'
फिल्म: डेंजरस खिलाड़ी
डायलॉग: अल्लू अर्जुन

'इंटेलिजेंस और परफॉर्मेंस... बैकग्राउंड का मोहताज नहीं होता'
फिल्म: आरक्षण
डायलॉग: सैफ अली खान

'गुरु सिर्फ ज्ञान ही नहीं देता... बल्कि अज्ञान भी दूर करता है'
फिल्म: शिरडी के साई बाबा
डायलॉग: सुधीर दलवी

'लिखने पढ़ना तो स्कूल में सिखाया जाता है... लेकिन इंसानियत स्कूल में नहीं संस्कारों से आती है'
फिल्म: रामपुर का लक्ष्मण
डायलॉग: सुलोचन लटकर

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com