
Happy Independence Day: यह साल हमारे लिए बेहद खास है. देश इस साल अपनी आजादी के 75वें साल का जश्न मना रहा है. इस खास मौके पर हर कोई देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आ रहा है. हर तरफ जश्न का माहौल है. भारत सरकार ने आजादी के इस अमृत महोत्सव के मौके पर हर घर तिरंगा कैंपेन की शुरुआत की है. इसके तहत आम आदमी भी अपने तरीके से अपनों घरों पर तिरंगा फहरा रहा है. देशभक्ति पर फिल्में बनाने वाला और बॉलीवुड भी इस साल आजादी का उत्सव मना रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटोज में दिखा कि बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के कई सेलेब्स तिरंगा फहराते नजर आ रहे हैं.
अनुपम खेर
बॉलीवुड के जाने- माने एक्टर अनुपम खेर ने देशभक्ति पर आधारित कई फिल्मों में काम किया है. देश के लिए वह आए दिन प्यार जाहिर करते रहते हैं और फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. इस खास मौके पर उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लेते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है.
घर पर पोस्ट ऑफ़िस विभाग से के कर्मचारी और #PostMasterGeneral @swati_pmg तथा @JuhuPolice पुलिस के ऑफ़िसर तिरंगा देने आये। बहुत अच्छा लगा।#हरघरतिरंगा मुहिम के आने से देश में एक नई क्रांति सी देख रहा हूँ। जय हिंद! ???????????? #HarGharTiranga #IndianFlag #India #Pride @IndiaPostOffice pic.twitter.com/rQJUvzQfiH
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 13, 2022
विवेक अग्निहोत्री
कश्मीर फाइल्स बनाकर चर्चा में आए मशहूर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री भी अक्सर ट्वीट के जरिए देश के लिए अपना प्यार जाहिर करते रहते हैं. आजादी के इस अमृत महोत्सव में हिस्सा लेते हुए उन्होंने अपने घर पर तिरंगा फहराते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है.
Thank you Post Master General @IndiaPostOffice & @MumbaiPolice for gifting the tricolour. Salute.#HarGharTiranga pic.twitter.com/gQFkUkSIuz
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) August 13, 2022
राजकुमार राव
एक्टर राजकुमार राव भी आजादी के महोत्सव से जुड़ गए हैं और अपने घर पर तिरंगा फहराते हुए अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा. एक राष्ट्र के रूप में स्वतंत्रता, शक्ति और सफलता के 75 वर्ष. आइए हम अपना काम करें और राष्ट्रीय ध्वज को ऊंचा उठाएं.
मोहनलाल
साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल ने आजादी के उत्सव में हिस्सा लेते हुए अपने घर पर तिरंगा फहराया है. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मैं प्रधानमंत्री के हर घर तिरंगे के आह्वान का सम्मान करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए नागरिकों के साथ एकत्र हुआ. यह महोत्सव साहस लाए और हमें ढेर सारी देशभक्ति के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे.'
Kerala | Actor Mohanlal hoists the Tricolour at his residence in Kochi, under #HarGharTiranga
— ANI (@ANI) August 13, 2022
He says, "I joined citizens to hoist national flag, honouring PM's call of Har Ghar Tiranga. May this Mahotsav bring courage & inspire us to move forward with a lot of patriotism." pic.twitter.com/8xtwK4t5TL
शाहरुख खान
शाहरुख खान ने अपने परिवार के साथ इस साल झंडा फहराया. उन्होंने अपने घर पर भारतीय झंडा लगाया और अपने बेटे अबराम के हाथों झंडा फहराया. फोटो में वह अपने बेटे और पत्नी गौरी के साथ नजर आ रहे हैं.
आमिर खान
बॉलीवुड के लोकप्रिय एक्टर आमिर खान ने भी आजादी का महोत्सव मनाया और अपने घर पर तिरंगा फहराया. घर पर तिरंगा फहराते हुए आमिर खान की फोटो- वीडियो वायरल हो रही है.

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने भी हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लिया. उन्होंने अपने घर पर झंडा फहराया और ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदल कर तिरंगा कर दिया है. एक्टर विक्की कौशल ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी डीपी बदल कर तिरंगा कर दिया है. अक्षय कुमार ने भी राष्ट्रीय तिरंगा को डीपी बनाया है.
आमिर खान 'हर घर तिरंगा' अभियान से जुड़े, घर पर फहराया झंडा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं