विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2018

Holi 2018: होली का खुशनुमा माहौल जब तब्दील हो गया डर और खौफ में, रंगों में घुल गया लहू

Happy Holi 2018: बॉलीवुड की इन 'खूनी होलियों' को देखकर जब दर्शक अपने सीट पर ही बैठे रह गए थे, आप भी जानें कौन-सी हैं ये होली.

Holi 2018: होली का खुशनुमा माहौल जब तब्दील हो गया डर और खौफ में, रंगों में घुल गया लहू
Holi 2018ः 'डर' फिल्म में शाहरुख खान
नई दिल्ली: होली बॉलीवुड का फेवरिट त्योहार रहा है. हिंदी फिल्मों में अकसर होली का इस्तेमाल इश्क का इजहार करने या फिर बदला लेने के लिए होता है. बॉलीवुड की कुछ मील की पत्थर रहीं फिल्मों में होली के यही रंग नजर आते हैं.  'शोले' फिल्म के डाकू गब्बर सिंह का यह डायलॉग तो शायर कभी भूल ही नहीं सकता, "होली कब है, कब है होली?" ये डायलॉग जबरदस्त पॉपुलर रहा है, और इस 'शोले' फिल्म की ये खूनी होली बॉलीवुड की पॉपुलर होली में से रही है. बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही खूनी होली जिन्होंने फिल्म में दहलाकर रख दिया था. 

'शोले' की खूनी होली
गब्बर सिंह होली के मौके पर रामगढ़ पर हमला कर देता है, और पूरे गांव में तूफान आ जाता है. चीख-पुकार और जय (अमिताभ बच्चन)-वीरू (धर्मेंद्र) का जानदार एक्शन देखने को मिलता है. होली का ये सीन सुपरहिट है और इस दौरान गाया गया गाना 'होली के दिन दिल...' सुपरहिट है.

Happy Holi 2018: होली के इन Songs के बिना नहीं चढ़ेगा रंग, वायरल हुए वीडियो ने मचा रखा है धमाल



'डर' की डरा देने वाली होली
शाहरुख खान अपनी किरण यानी जूही चावला से मिलने जाते हैं. जूही चावला सनी देओल की पत्नी होती हैं. शाहरुख खान चेहरे पर रंग लगाकर जाते हैं लेकिन जब वे बोलते हैं 'क..क..किरण' तो जूही की डर के मारे बुरी हालत हो जाती है, फिर सनी देओल जो शाहरुख का पीछा करते हैं, पूरा सीन मजेदार लगता है.

Holi 2018: होली पर इन दो सहेलियों ने रच दिया इतिहास, 'सहेली की होली' हुआ वायरल

'दामिनी' की दर्दना की होली
मीनाक्षी शेषाद्रि की इस सुपरहिट फिल्म में होली के दिन एक बच्ची का रेप हो जाता है. उसकी चश्मदीद दामिनी होती है और वह आखिर तक उस बच्ची को संघर्ष दिलानी की कोशिश करती है. फिल्म की ये दर्दनाक होली भुलाए नहीं भूल सकती. 



'गोलियों की रासलीला राम-लीला' की नए दौर की होली
राम (रणवीर सिंह) और लीला (दीपिका पादुकोण) का खतरनाक इश्क है इस फिल्म में और राम गुलाल लगाकर लीला के लिए कुछ भी करने में यकीन करता है. नए दौर की खतरनाक होलियों में से एक है. 

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: