HanuMan Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्मों का जलवा कुछ और ही है. साल की शुरुआत होते ही साथ की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बौछार कर दी है. वैसे भी मकर संक्रांति के मौके पर साउथ में ढेरों फिल्में आई हैं और इनके बॉक्स ऑफसि मेकर्स के हौसले बढ़ाने वाले हैं. प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनी 'हनु मान' ने तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाकर रख दिया है. फिल्म ने तीन दिन में ही अपने बजट का लगभग दोगुना कमा लिया है. इस तरह हनुमान ने दिखा दिया है कि वह आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की नई इबारत लिखने जा रही है.
'हनु मान' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3
शुक्रवार यानी 12 जनवरी को 'हनु मान' ने शानदार ओपनिंग मिली थी. Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने तीन दिन में लगभग 40.15 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. फिल्म ने तीसरे दिन लगभग 15.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह आंकड़ा शुरुआती अनुमानों के मुताबिक है. इन आंकड़ों से समझा जा सकता है कि तेजा सज्जा की फिल्म ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है और आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और भी ऊपर जा सकता है.
'हनु मान' का बजट और स्टार कास्ट
'हनु मान' फिल्म का बजट लगभग 20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस तरह फिल्म ने सिर्फ तीन में ही बजट की दोगुना कमाई कर ली है. इस तरह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है. दिलचस्प यह है कि प्रशांत वर्मा फिल्म की मेकिंग को लेकर पहले ही बता चुके हैं कि इसके शानदार कंप्यूटर इमेजिंग ग्राफिक्स और स्पेशल इफेक्ट्स हैदराबाद के कुछ यूथ ने मिलकर बेहद कम बजट में तैयार किया है. इसकी कहानी ऐसी जगह खत्म होती है, जहां इसका सीक्वल 'जय हनुमान' शुरू होगा. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वरालक्ष्मी शरतकुमार और विनय राय लीड रोल में हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं