Guru Purnima 2019: 'सुपर 30' के स्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima 2019) के मौके पर पटना शहर का दौरा करेंगे, यहां 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार का घर भी है. 'सुपर 30' को अपनी रिलीज के पहले ही दिन से दर्शकों से अपार प्यार मिल रहा है. 'सुपर 30 (Super 30)' बड़े पैमाने पर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है और जमकर तारीफ बटोरने के बाद, ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) 16 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पटना जाने के लिए तैयार हैं. 'सुपर 30' में ऋतिक के शानदार अभिनय एवं अद्भुत कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है, नतीजतन माउथ पब्लिसिटी के साथ सिनेमाघरों में दर्शकों की जोरादर भीड़ देखने को मिल रही है.
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अभिनीत 'सुपर 30' 12 जुलाई को अपनी रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और अब तक लगभग 50 करोड़ रुपये का कारोबार भी कर चुकी है. गुरु पूर्णिमा के मौके को खास बनाने के लिए ऋतिक रोशन ने पटना जाने का फैसला किया है. इस तरह रील लाइफ के आनंद कुमार गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के मौके पर रियल लाइफ के आनंद कुमार की कर्मभूमि में होंगे.
बॉलीवुड को शानदार फिल्में देने वाले एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) हमेशा अपनी फिल्मों में कुछ-न-कुछ एक्सपेरिमेंट करते हैं. ऐसे ही एक्सपेरिमेंट्स से बनी है फिल्म 'सुपर 30 (Super 30)' बिहार के मैथमेटिशियन आनंद कुमार के जीवन पर आधारित इस फिल्म की कहानी काफी इंस्पायरिंग है. इस फिल्म में ऋतिक की परफॉर्मेंस को काफी सराहना मिल रही है. ऋतिक रोशन आनंद के किरदार में अच्छे लगे हैं. वहीं इस फिल्म का बजट लगभग 70 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं