विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2018

Guru Nanak Jayanti: अमिताभ बच्चन से लेकर करण जौहर तक, बॉलीवुड स्टार्स ने कुछ यूं दी बधाई

गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) सिख समुदाय का सबसे अहम पर्व है जिसे कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) के दिन मनाया जाता है.

Guru Nanak Jayanti: अमिताभ बच्चन से लेकर करण जौहर तक, बॉलीवुड स्टार्स ने कुछ यूं दी बधाई
नई दिल्ली: गुरु नानक देव की जयंती (Guru Nanak Jayanti) सिख धर्म से जुड़े लाखों लोगों के लिए बड़ा पर्व माना जाता है. इस दिन सिख समुदाय के लोग वाहे गुरु, वाहे गुरु जपते हुए सुबह-सुबह प्रभात फेरी निकालते हैं. गुरुद्वारे में शबद-कीर्तन करते हैं, रुमाला चढ़ाते हैं, शाम के वक्त लोगों को लंगर खिलाते हैं. गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) सिख समुदाय का सबसे अहम पर्व है जिसे कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) के दिन मनाया जाता है. सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को अमिताभ बच्चन, करण जौहर, शबाना आजमी और मधुर भंडारकर समेत बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने अपने प्रशंसकों और दोस्तों के लिए प्यार, सकारात्मकता और खुशियों की कामना की. उन्होंने ट्वीट किया:

सैफ अली खान ने कही दिल की बात, बोले- 'करीना जब ऐसा कहती हैं तो मुझे खुशी होती है...'

अमिताभ बच्चन : गुरु नानक देवजी की जयंती की शुभकामनाएं। प्यार और स्नेह बने रहने की कामना करते हैं.
 
करण जौहर : सभी को गुरपरब की बधाई.

 
निम्रत कौर : सभी को प्यार और सम्मान. उनका आशीर्वाद और समृद्धि हम सभी पर बना रहे। गुरपरब दियां लख लख बधाइयां. सभी को गुरुपरब की शुभकामनाएं.

 
मधुर भंडारकर: गुरु नानक देवजी की पवित्र शिक्षाएं आपको और आपके परिवार को खुशी, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद दे. गुरु नानक जयंती की बधाई.

 
आनंद एल राय : गुरु नानक जयंती की बधाई. इस शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. गुरुपरब आपके जीवन में बहुत सारी खुशियां और समृद्धि लाए. गुरुपरब की बधाई.
 

फिल्ममेकर अशोक पंडित : गुरुपरब आपके जीवन में खुशी और समृद्धि लाए.

 
'मिर्जापुर' के लीड एक्टर अली फजल : गुरु नानक जयंती की बधाई.

 
बॉलीवुड एक्ट्रेस राकुल प्रीत सिंह : गुरुपुरब दियां लख लख बधाइयां.

 
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा : हैप्पी गुरु नानक जयंती इंडिया। उनके निर्माण से बहुत कुछ सीखा. गुरुपुरब.

 
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: