विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2023

तमन्ना भाटिया से एक सवाल करना चाहता है ये एक्टर 'मुझे नहीं चुना, उनको...'

ये एक्टर विजय वर्मा का अच्छा दोस्त है और हाल में दोनों एक वेब सीरीज में साथ नजर आए थे. इसने तमन्ना का नाम लेकर विजय की खूब टांग खींची थी.

तमन्ना भाटिया से एक सवाल करना चाहता है ये एक्टर 'मुझे नहीं चुना, उनको...'
विजय वर्मा को डेट कर रही हैं तमन्ना
नई दिल्ली:

गुल्शन देवैया और विजय वर्मा की बॉन्डिंग काफी खास है. इसकी झलक देखने को मिली वेब सीरीज 'दहाड़' की प्रमोशन के दौरान जब गुलशन दोस्त विजय वर्मा की टांग खींचने का कौई मौका नहीं छोड़ रहे थे और बार-बार विजय की 'तमन्नाओं' का जिक्र कर रहे थे. गुलशन ने कई बार विजय पर मस्ती में कमेंट किया. उन्होंने तो ये चर्चा तब से शुरू कर दी थी जब इन दोनों ने रिश्ते की ऑफीशियल अनाउंसमेंट भी नहीं की थी...हालांकि गुलशन ने दोस्त वाला रोल निभाते हुए विजय को खूब चिढ़ाया. अभी हाल में एक इंटरव्यू के दौरान गुलशन ने फिर ऐसी बात कही जिसे सुनकर विजय की हंसी छूट जाएगी.

एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें तमन्ना से बात करने का मौका मिलता है तो वे किस बारे में बात करेंगे. इस पर गुलशन बोले कि अगर ऐसा हुआ तो वे विजय के बारे में बात करें. उन्होंने कहा कि तमन्ना से इस तरह की चीजें डिस्कस करेंगे जैसे कि मुझे नहीं चुना, उन्हें पसंद किया. इसके बाद गुलशन ने क्लियर किया कि वह ये सब मजाक में कह रहे हैं. वह विजय और तमन्ना को साथ देखकर बेहद खुश हैं. उन्होंने ये भी बताया कि वो कभी तमन्ना से नहीं मिले हैं और ना ही कभी बात की है.

गुलशन ने दहाड़ की प्रमोशन के दौरान जिस तरह विजय के साथ तमन्ना के नाम पर मस्ती की थी. इस बारे में जब ईटाइम्स से उन्होंने पूछा कि कौनसी तमन्ना है जिसे वो पूरी करना चाहते हैं तो गुलशन ने कहा. तमन्नाएं तो आती जाती हैं. कुछ पूरी हो जाती हैं. कुछ अधूरी रह जाती हैं. लेकिन विजय के साथ मरते दम तक है. हमारा प्यार अमर है. मैं उनकी टांग खींचता हूं और वो भी मुझसे मस्ती करते हैं. हम एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और एक दूसरे की रिस्पेक्ट भी करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com