
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) 'गली बॉय (Gully Boy)' के ट्रेलर में कहर बरपाते नजर आए थे और अब फिल्म का सॉन्ग 'अपना टाइम आएगा (Apna Time Aayega)' रिलीज हो गया है. रणवीर सिंह ने इस सॉन्ग में अपने रैप से गरदा उड़ाकर रख दिया है. 'गली बॉय' में रणवीर सिंह रैपर का रोल निभा रहे हैं और इस सॉन्ग में रणवीर सिंह ने दिखा दिया है कि वे जो काम करते हैं, पूरी शिद्दत से करते हैं. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ 'गली बॉय (Gully Boy)' में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी हैं. इस रैप सॉन्ग को रणवीर सिंह ने गाया है, इसको रैपर डिवाइन ने लिखा है. इसे डिवाइन और डब शर्मा ने कंपोज किया है.
टाइगर श्रॉफ ने ऋतिक रोशन के लिए किया डांस तो फिदा हो गई हॉलीवुड हीरोइन, किया ये कमेंट- देखें Video
सलमान खान ने क्रिकेट के मैदान में यूं लगाए चौके-छक्के, Video हुआ वायरल
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की 'गली बॉय (Gully Boy)' उनके अंदाज को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म में रणवीर सिंह का किरदार बहुत ही शानदार नजर आ रहा है. रणवीर सिंह ने दिखा दिया है कि वे हर किरदार को किस शिद्दत से जीते हैं. वैसे भी रणवीर ने रैपर के किरदार के लिए जमकर मेहनत की थी. खास यह कि 'अपना टाइम आएगा (Apna Time Aayega)' को खुद रणवीर ने ही गाया है और उनका रैप काबिलेतारीफ है. 'गली बॉय (Gully Boy)' को जोया अख्तर (Zoya Akhtar) ने डायरेक्ट किया है, और फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हो रही है. लेकिन रणवीर सिंह ने एक्टिंग के सारे पैमानों पर जबरदस्त काम किया है.
रणवीर सिंह को कैरेक्टर में कमाल की एनर्जी डालने और पूरी शिद्दत के साथ रोल करते हैं. रणवीर सिंह की 'सिम्बा' पहले ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है और बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रु. का आंकड़ा पार कर चुकी है. 'सिम्बा' में रणवीर सिंह पुलिस अफसर के रोल में थे और ये फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म 'टेम्पर' की रीमेक थी. लेकिन रणवीर सिंह ने यहां भी किरदार में जमकर एनर्जी डाली थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं