
फैन्स अपने चहिते एक्टर और सिंगर के दीवाने होते हैं और ये बात वो हमेशा ही अपनी किसी न किसी अंदाज से साबित कर ही देते हैं. वहीं नोटों की बारिश होना भी हम सभी सुनते हैं लेकिन एक इवेंट के दौरान इस मशहूर सिंगर पर सच में उनके फैन्स ने उन पर नोटों की बारिश कर दी. ये नोटों की बारिश हुई उर्वशी रादादिया पर जो गुजरात की फेमस सिंगर हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि उर्वशी स्टेज परफॉर्म कर रही थीं. इसी बीच पीछे से उनका एक फैन आता है और उनपर बाल्टी भरकर नोटों की बारिश करने लगता है. स्टेज पर ये नजारा वाकई काफी अद्भुत दिखाई दे रहा है. ये नोटों की बारिश वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये वीडियो उर्वशी रादादिया ने खूब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उर्वशी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है 'श्री समस्त हीरावाड़ी ग्रुप द्वारा तुलसी विवाह का आयोजन किया गया है, जिसमें लोकदैरा का आयोजन किया गया. आपके अमूल्य प्यार के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद'. उर्वशी का ये वीडियो लोग काफी हैरान है और वीडियो को भी काफी पसंद कर रहे हैं.
बता दें, उर्वशी रादादिया मशहूर गुजराती फोक सिंगर हैं. गुजरात में उर्वशी काठियावाड़ (Kathiawar) की cuckoo नाम से भी मशहूर हैं. वो अपने 'नगर नंद जी ना लाल' सॉन्ग से काफी फेमस हुई हैं. वहीं उर्वशी ने अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत 6 साल की उम्र में की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं