विज्ञापन

गोविंदा के घर में कोई नहीं लेता उनसे सलाह, सुनीता आहुजा ने पति को लेकर क्यों कही ऐसी बात?

गोविंदा की पत्नी ने बड़ा ही हैरान करने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उनका बेटा यश करियर के मामले में पापा की सलाह क्यों नहीं लेता.

गोविंदा के घर में कोई नहीं लेता उनसे सलाह, सुनीता आहुजा ने पति को लेकर क्यों कही ऐसी बात?
गोविंदा की सलाह नहीं सुनता बेटा?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा 2025 में बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या वह करियर के मामले में अपने पिता की सलाह पर भरोसा करते हैं. इस पर बात करते हुए चीची की पत्नी सुनीता आहूजा ने खुलासा किया कि "वास्तव में कोई भी उनकी सलाह नहीं सुनता". हाल ही में सुनीता यूट्यूब चैनल हिंदी रश पर इसी बारे में चर्चा करती हुई दिखाई दीं. उन्होंने कहा, "कोई भी गोविंदा की सलाह नहीं सुनता क्योंकि वह अब भी 90 के दशक में अटके हुए हैं."

सुनीता ने कहा, "मैं 2024 के लिए सही और रेलेवेंट सलाह देती हूं. हम उन्हें 90 के दशक से आगे बढ़ने के लिए कहते रहते हैं." गोविंदा की लाइफस्टाइल और डायरेक्टर डेविड धवन के साथ उनके पॉपुलर कोलैब के बारे में बात करते हुए सुनीता ने 18 सक्सेसफुल फिल्मों के बाद उनके बीच हुए मतभेदों पर भी बात की.

सुनीता ने बाहरी इन्फ्लुएंस को दोषी ठहराते हुए कहा, "उस समय एक्टर्स के पास बहुत से 'चमचे' (चापलूस) होते थे जो उनके कोलैब को लेकर गलतफहमियां और जलन पैदा करते थे, जिससे नेगेटिविटी पैदा होती थी. ऐसे लोगों के साथ खुद को घेरने से उनकी नेगेटिविटी ही बढ़ती है." उन्होंने इस दरार के बीच डेविड धवन का बचाव करते हुए कहा कि गोविंदा को दी गई उनकी सलाह व्यावहारिक और इंडस्ट्री-फोकस्ड थी. 

सुनीता ने खुलासा किया, "डेविड ने कुछ भी गलत नहीं कहा. उन्होंने कहा कि 90 के दशक में सोलो-हीरो फिल्में कामयाब रहीं लेकिन अब ऐसा नहीं है. आज वे शायद ही कभी सफल हो पातीं."

उन्होंने कहा, "डेविड ने बदलते ट्रेंड्स के साथ तालमेल बिठाने की सलाह दी क्योंकि 90 के दशक की सोलो-हीरो फिल्में अब शायद ही कभी सफल होती हैं. उन्होंने सेकेंड-लीड रोल की भी सिफारिश की जैसा कि गोविंदा ने बड़े मियां छोटे मियां में सक्सेसफुली किया था."

सुनीता ने गोविंदा के लोगों की चापलूसी करके उन्हें गुमराह करने के लिए आलोचना की. उन्होंने कहा, "उन्होंने उन्हें यह कहकर उकसाया 'तुम हीरो हो'. मुझे गुस्सा आता है कि इन लोगों ने उनके करियर को कैसे नुकसान पहुंचाया."
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com