
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने साल 2008 में उस कोर्ट केस को याद किया जब एक आदमी को उन्होंने फिल्म के सेट पर थप्पड़ मारा था. सुपरस्टार ने दावा किया कि वह आदमी उनसे पैसे वसूलना चाहता था और 34 करोड़ की मांग कर रहा था. गोविंदा ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने उस आदमी की मांग का वीडियो बनाया और रिकॉर्ड किया. इसके बाद केस 2017 में खत्म हो गया. लेकिन एक्टर को आज भी यह निराशा महसूस होती है कि बॉलीवुड से कोई भी उनके सपोर्ट में कानूनी मामले में नहीं पड़ा.
मुकेश खन्ना के यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत में गोविंदा ने कहा, “थप्पड़ मारने का मामला मेरे लिए बहुत भाग्यशाली था. कोई व्यक्ति दुर्व्यवहार कर रहा था, और मैंने उसे थप्पड़ मार दिया. यह मामला नौ साल तक चला, और अंत में मेरे एक दोस्त ने मुझसे कहा कि मैं उसका स्टिंग ऑपरेशन करूं और जो कुछ भी वह कह रहा था, उसे रिकॉर्ड करूं.”
शुरू में हिचकिचाहट के बाद गोविंदा ने आखिरकार उस व्यक्ति का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जिसमें उसने खुद की तुलना ‘राक्षस' और एक्टर की तुलना ‘ईश्वर' से की. हीरो नंबर 1 स्टार ने कहा, “उस व्यक्ति ने मुझसे केस वापस लेने के लिए 34 करोड़ मांगे. मैंने उस बातचीत को रिकॉर्ड किया और उसे अदालत में भेज दिया.”
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि साल 2008 में संतोष राय को कथित तौर पर गोविंदा ने फिल्मीस्तान स्टूडियो में मनी है तो हनी के शूट के बीच में बद्तमीजी करने के लिए थप्पड़ मारा था. 2009 में संतोष राय ने एक्टर के खिलाफ मारपीट और आपराधिक धमकी के लिए मुकदमा दायर किया था, जिसे 2013 में खारिज कर दिया गया था. हालांकि, 2014 में संतोष ने अपना मामला सुप्रीम कोर्ट में ले लिया.
इस हादसे को याद करते हुए गोविंदा ने बताया कि कैसे उनके आसपास मौजूद महिलाओं ने उन्हें पीछे हटने के लिए कहा था. एक्टर ने कहा, उसका नाम संतोष था. बहुत सी महिलाओं ने मुझसे कहा कि मैं उसके साथ आगे कुछ भी गलत न करूं. उन्होंने मुझसे सम्मान से पेश आने को कहा. मैंने देखा कि कोई भी मेरा सपोर्ट नहीं कर रहा था. जो लोग मेरे कारण खड़े थे, वे मेरे पीछे पड़े थे, मुझे नीचे खींचने की कोशिश कर रहे थे." बता दें, यह मामला आखिर में 2017 में सुलझ गया जब गोविंदा ने संतोष से लिखित में माफी मांगी और कथित तौर पर संतोष ने आर्थिक मुआवजे की अपनी मांग वापस ले ली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं