
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं. हालांकि वे कभी-कभार रियलिटी टीवी शो और स्पेशल शो में गेस्ट के तौर पर दिखाई दे जाते हैं लेकिन पिछले छह सालों में उनकी कोई फिल्म नहीं आई है. हाल ही में मुकेश खन्ना के साथ उनके यूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल पर बातचीत में एक्टर ने दावा किया कि बॉलीवुड ने उनके खिलाफ साजिश रची है. गोविंदा ने उस समय को याद किया जब उनके पास कोई काम नहीं था.
उन्होंने कहा, "जब वे लिख रहे थे कि मेरे पास काम नहीं है तो मैंने असल में ₹100 करोड़ की फिल्में ठुकरा दी थीं. मैं शीशे में देखता और उस पैसे को ठुकराने के लिए खुद को थप्पड़ मारता. मैंने खुद से कहा, 'तुम पागल हो गए हो. तुम उस पैसे से अपना खर्च चला सकते थे.' फिल्मों में वही किरदार थे जो आजकल चल रहे हैं." हालांकि गोविंदा ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि हमेशा अपने दिल की सुननी चाहिए और जो सही है उसे समझना चाहिए क्योंकि खुद के साथ ईमानदार होना सबसे अहम है.
गोविंदा का दावा है कि बॉलीवुड ने उनके खिलाफ साजिश रची
राजनीति में शामिल होने के अपने फैसले के बारे में बात करते हुए गोविंदा ने दावा किया कि बॉलीवुड में लोगों ने उनके खिलाफ साजिश रची. उन्होंने कहा, "मैं बदनामी के दौर से गुजरा और यह पहले से ही प्लान्ड था. वे मुझे इंडस्ट्री से हटाना चाहते थे. मैं समझ गया कि ये सभी पढ़े-लिखे लोग हैं और मैं एक अनएजुकेटेड आउट साइडर के तौर पर उनकी जगह पर आ गया था. इसलिए उन्होंने मेरे साथ खेल खेलना शुरू कर दिया. मैं उनका नाम नहीं ले सकता क्योंकि मैं अभी भी इंडस्ट्री में किए गए अपने काम की वजह से ही जिंदा हूं. जब मेरे साथ षड्यंत्र शुरू हुआ, तो मरणप्रयोग शुरू हुआ. घर के बाहर बहुत सारे लोग बंदूक के साथ पकड़े गए. बहुत सारे लोग मारने के अलग-अलग तरीके निकालने लगे. फिर षड्यंत्र के बाद मेरा बर्ताव बदल गया."
गोविंदा को आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई रंगीला राजा में देखा गया था. सिकंदर भारती के डायरेक्शन और पहलाज निहलानी की लिखी और प्रोड्यूस की गई फिल्म में गोविंदा ने मिशिका चौरसिया और अनुपमा अग्निहोत्री के साथ डबल रोल निभाया था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. पिछले साल द ग्रेट इंडियन कपिल शो में गोविंदा ने खुलासा किया कि उनके पास पाइपलाइन में तीन प्रोजेक्ट हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं