
गूगल ने डूडल बनाकर किया Raja Ram Mohan Roy को याद
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजा राम मोहन रॉय का 246वां जन्मदिवस
गूगल ने डूडल बनाकर किया याद
सती प्रथा को हटाने के लिए चलाए आंदोलन
>> सती (1989)
1989 में आई यह बंगाली फिल्म अर्पणा सेन द्वारा निर्देशित की गई. फिल्म कमल कुमार मजुमदार की कहानी पर आधारित रही. फिल्म एक मूक अनाथ लड़की के बारे में है, जिसकी शादी बरगद के पेड़ से होती है, क्योंकि उसकी कुंडली के मुताबिक, शादी के बाद उनका पति मर जाएगा और वह सती होगी. फिल्म में शबाना आजमी और अरुण बनर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई है.
>> पद्मावत (2018)
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' में जौहर की झलक देखने को मिलती है. फिल्म में जब अलाउद्दीन खिलजी, राजा रावल रत्न सिंह को मारकर पद्मावती को जीतना चाहता हैं. ऐसी परिस्थिति में पद्मावती अपनी 1200 दासियों के साथ आग में झुलस कर जान की कुर्बानी देती हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण ने राजी पद्मावती की सशक्त भूमिका निभाई है.
>> मंगल पांडे (2005)
आमिर खान स्टारर फिल्म 'मंगल पांडे' के एक सीन में अमीषा पटेल को उनके पति के निधन के बाद सती किया जाता है. ऐन मौके पर एक बिटिश अधिकारी आग में झुलसती अमीषा की जान बचाता है. इसके अलावा कई फिल्में, डॉक्यूमेंट्री और टीवी शो की कहानी सती प्रथा पर आधारित रही हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं