New Year's Eve 2017 पर देखें ये 5 फिल्में...
नई दिल्ली:
गूगल ने डूडल बनाकर 2017 की विदाई की घोषणा कर दी है, और 2018 के आगाज की घोषणा कर दी है. गूगल ने New Year's Eve 2017 नाम से डूडल बनाया है. इसमें पेंगुइन नजर आ रहे हैं और दिलचस्प कार्टून स्ट्रिप नए साल के आगाज का इशारा किया गया है. पेंगुइन भरपूर मस्ती करते दिख रहे हैं और दावत भी उड़ा रहे हैं. फिर New Year’s Eve हर किसी के लिए खास होती है और हर कोई नए साल का स्वागत अपने अंदाज में करता है. कुछ लोग पार्टी करते हैं तो कुछ ऐसे होते हैं जो घर पर रहकर ही लुत्फ लेना चाहते हैं. आइए हम बताते हैं सिनेमाई नया साल देखना है तो आप New Years Eve पर इन फिल्मों को देखकर एन्जॉय कर सकते हैः
अक्षय कुमार से आलिया-जैकलीन तक, जानें कैसे नया साल मना रहे स्टार्स
>> द गोल्ड रश (1925) : चार्ली चैप्लिन की ये फिल्म आपके दिल को छू लेगी. साइलेंट एरा की यह एक बेहतरीन फिल्म है, जिसमें नए साल की मस्ती नहीं है बल्कि बहुत ही खूबसूरत कहानी है जिसे चार्ली चैप्लिन ने अपने अंदाज में पेश किया है.
>> न्यू ईयर्स ईव (2011): हॉलीवुड के सारे टॉप स्टार इस फिल्म में मौजूद हैं, और कई कहानियां एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं. फिल्म नए साल की शाम की कहानी है, रोमांस और कॉमेडी से भरी फिल्म है. नए साल पर हॉलीवुड के फेवरिट कैरेक्टर्स के साथ शानदार फिल्म.
>> व्हेन हैरी मेट सैली (1989): बिली क्रिस्टल और मेग रेयान की ये बहुत ही प्यारी रोमांटिक फिल्म है, जिस पर बॉलीवुड ‘हम तुम’ बना चुका है. जिसमें रानी मुखर्जी और सैफ अली खान थे. ‘व्हेन हैरी मेट सैली’ के न्यू ईव के सीन्स वाकई यादगार हैं, और New Years Eve के लिए परफेक्ट भी.
>> गॉडफादर-2 (1974): ‘गॉडफादर’ आइकॉनिक फिल्म है, और फिल्म प्रेमियों की पसंदीदा भी. इस माफिया मूवी के दूसरे पार्ट में न्यू ईयर ईव का इस्तेमाल गद्दारी से जुड़े सीन में किया गया है, जो यादगार बन पड़ा है.
हैप्पी न्यू ईयर (2014): शाहरुख खान की इस फिल्म को फराह खान ने बनाया था जो एक डकैती पर आधारित है. हालांकि फिल्म की कहानी बहुत अच्छी नहीं है लेकिन बॉलीवुड स्टाइल डांस-गाना देखने वाले के लिए ये परफेक्ट ट्रीट है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
अक्षय कुमार से आलिया-जैकलीन तक, जानें कैसे नया साल मना रहे स्टार्स
>> द गोल्ड रश (1925) : चार्ली चैप्लिन की ये फिल्म आपके दिल को छू लेगी. साइलेंट एरा की यह एक बेहतरीन फिल्म है, जिसमें नए साल की मस्ती नहीं है बल्कि बहुत ही खूबसूरत कहानी है जिसे चार्ली चैप्लिन ने अपने अंदाज में पेश किया है.
>> न्यू ईयर्स ईव (2011): हॉलीवुड के सारे टॉप स्टार इस फिल्म में मौजूद हैं, और कई कहानियां एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं. फिल्म नए साल की शाम की कहानी है, रोमांस और कॉमेडी से भरी फिल्म है. नए साल पर हॉलीवुड के फेवरिट कैरेक्टर्स के साथ शानदार फिल्म.
>> व्हेन हैरी मेट सैली (1989): बिली क्रिस्टल और मेग रेयान की ये बहुत ही प्यारी रोमांटिक फिल्म है, जिस पर बॉलीवुड ‘हम तुम’ बना चुका है. जिसमें रानी मुखर्जी और सैफ अली खान थे. ‘व्हेन हैरी मेट सैली’ के न्यू ईव के सीन्स वाकई यादगार हैं, और New Years Eve के लिए परफेक्ट भी.
>> गॉडफादर-2 (1974): ‘गॉडफादर’ आइकॉनिक फिल्म है, और फिल्म प्रेमियों की पसंदीदा भी. इस माफिया मूवी के दूसरे पार्ट में न्यू ईयर ईव का इस्तेमाल गद्दारी से जुड़े सीन में किया गया है, जो यादगार बन पड़ा है.
हैप्पी न्यू ईयर (2014): शाहरुख खान की इस फिल्म को फराह खान ने बनाया था जो एक डकैती पर आधारित है. हालांकि फिल्म की कहानी बहुत अच्छी नहीं है लेकिन बॉलीवुड स्टाइल डांस-गाना देखने वाले के लिए ये परफेक्ट ट्रीट है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं