
Good Bad Ugly Social Media Review In Hindi: सनी देओल की जाट के अलावा 10 अप्रैल यानी आज अजित कुमार की एक्शन फिल्म 'गुड बैड अग्ली' भी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर जहां दर्शकों का उत्साह देखने को मिला है तो वहीं सिनेमाघरों के बाहर फैंस की भीड़ देखने को मिल रही है. इसकी झलक सोशल मीडिया यूजर्स ने गुड बैड अग्ली का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद रिव्यू देते हुए दिखाई है. इसके साथ ही फैंस ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर भी बताया है.
अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' तमिलनाडु के लगभग 1000 सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. अकेले मदुरै में फिल्म लगभग 23 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. पहले दिन के 177 शो निर्धारित हैं. मदुरै शहर के इलाकों जैसे अरासराडी, सोलाईमलाई थिएटर और पलंगनाथम जेयम थिएटर के बाहर उनके प्रशंसकों ने अभिनेता अजित के बड़े आकार के कटआउट लगाए. फिल्म देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे प्रशंसक सुबह से ही सिनेमाघरों के बाहर ढोल बजाते, पटाखे फोड़ते, डांस करते और अजित के लिए नारे लगाते और मिठाइयां बांटते नजर आए.
AK the tiger. puli puli puli
— GoodBadUgly (@AkkshayKiron) April 10, 2025
What a placement.
Banger banger.
சேதறுது தியேட்டர். #GoodBadUgly #AjithKumar #Ajith @RohiniSilverScr pic.twitter.com/YfPkHbHRH0
எங்க அலப்பரை ஆரம்பம் நாமக்கல் தல அஜித் ரசிகர்கள் #Ajithkumar #GoodBadUgly #GoodBadUglyFDFS pic.twitter.com/kBMzT7s3M4
— 𝐀𝐊 𝐃𝐡𝐞𝐞𝐧𝐚𝐍𝐚𝐦𝐛𝐢𝐫𝐚𝐣 (@AkDheenaNambi1) April 10, 2025
फिल्म देखने के दौरान फैंस ने ‘गुड बैड अग्ली' को लेकर खुशी जाहिर की. दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर फैंस इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. फिल्म के एक्शन सीन्स हों, अजित कुमार का स्टाइल हो या शानदार सितारों की टीम, फैंस ‘गुड बैड अग्ली' को ब्लॉकबस्टर तक बता रहे हैं. आदि रविचंद्रन के निर्देशन में बनी 'गुड बैड अग्ली' में अजित कुमार, के साथ तृषा कृष्णन, सिमरन, अर्जुन दास, योगी बाबू समेत अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं.
1st half Thooki Sorigitaan AadhikPeakkkk Goosebumps la thaan 1st Half irukku@Adhikravi naa#GoodBadUgly #AjithKumar pic.twitter.com/cdMjF4YzeB
— Kalanithi AKᴿᴱᴰ ᴰᴿᴬᴳᴼᴺ (@Kalanithi_AK) April 10, 2025
#CinemaUpdate | அஜித்தின் ‘குட் பேட் அக்லி' திரைப்படம் இன்று ரிலீஸ் ஆனது. தியேட்டர்களில் அலைமோதும் ரசிகர்கள்! #AjithKumar | #GoodBadUglyFDFS | #GoodBadUgly | #Trisha | #Dailythanthi pic.twitter.com/96rqPkIerk
— DailyThanthi (@dinathanthi) April 10, 2025
ST - #GoodBadUgly #AjithKumar | #Trisha | #ArjunDas | #GVPrakashKumar | #Adhik | #AK pic.twitter.com/745Khv5UNe
— Prem Kumar S (@prinz_prem) April 10, 2025
इसी साल फरवरी में हॉलीवुड फिल्म 'ब्रेकडाउन' (1997) से प्रेरित अजित कुमार की 'विदमुयार्ची' रिलीज हुई थी, जिसका जश्न थिएटर के बाहर फैंस ने मनाया था. एक्शन-थ्रिलर को भी प्रशंसकों ने काफी पसंद किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं