विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2018

भारत के पहले ओलंपिक पदक विजेता पर बन रही फिल्म, जल्द आने वाला है टीजर

फिल्म 'गोल्ड' का टीजर पांच फरवरी को जारी होगा. इसमें अभिनेता अक्षय कुमार पहली बार रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ मिल कर काम कर रहे हैं.

भारत के पहले ओलंपिक पदक विजेता पर बन रही फिल्म, जल्द आने वाला है टीजर
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: फिल्म 'गोल्ड' का टीजर पांच फरवरी को जारी होगा. इसमें अभिनेता अक्षय कुमार पहली बार रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ मिल कर काम कर रहे हैं. 'गोल्ड' सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म है, जिसमें 1948 के दौरान लंदन में हुए ओलंपियाड खेल की कहानी पेश की जाएगी, जब एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में भारत ने अपना पहला ओलंपिक पदक जीता था.

अक्षय कुमार का मिला साथ तो सोनम कपूर ने कहा, 'अब समझौता नहीं...'

फिल्म की शैली को ध्यान में रखते हुए, यह फिल्म 2018 में स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज की जाएगी. एक्सेल एंटरटेनमेंट बैनर तले रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित और रीमा कागती द्वारा निर्देशित 'गोल्ड' 15 अगस्त, 2018 को रिलीज होगी.

VIDEO: अक्षय कुमार ने महिलाओं को बताया खुद की सुरक्षा कैसे करें

(इनपुट आईएएनएस से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: