Gold Box Office Collection: 'पैडमैन' के बाद 'गोल्ड' ने किया निराश, 100 करोड़ के लिए तरस रहे अक्षय कुमार

Gold Box Office Collection: अक्षय कुमार की लास्ट रिलीज फिल्म 'पैडमैन' के बाद 'गोल्ड' ने कमाई के मामले में निराश किया है. फायदे का सौदा साबित हुई है 'सत्यमेव जयते'

Gold Box Office Collection: 'पैडमैन' के बाद 'गोल्ड' ने किया निराश, 100 करोड़ के लिए तरस रहे अक्षय कुमार

Gold Box Office Collection Day 13: अब तक 98.60 करोड़ रुपये कमा पाई 'गोल्ड'

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'गोल्ड (Gold)' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की, बावजूद इसके फिल्म 100 करोड़ का बिजनेस करने के लिए तरस रही है. 85 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले हफ्ते (9 दिन) में 88 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया. लेकिन इसके बाद फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली और 13 दिनों में फिल्म अब तक 98.60 करोड़ रुपये बटोर पाई है. अक्षय कुमार की लास्ट रिलीज फिल्म 'पैडमैन' के बाद 'गोल्ड' ने कमाई के मामले में निराश किया है.

प्लेबॉय गर्ल शर्लिन चोपड़ा ने 'रश्के कमर' पर नेपाल में मचाया तहलका, Video हुआ वायरल

बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, दूसरे सोमवार फिल्म के खाते में महज 1.25 करोड़ रुपये आए. इसी के साथ 'गोल्ड' अब तक 98.60 करोड़ रुपये बटोर पाई. पहले हफ्ते के मुकाबले दूसरे हफ्ते फिल्म के कलेक्शन में उम्मीद से ज्यादा गिरावट हुई है. अब तक यह 100 करोड़ का आंकड़ा नहीं पार कर पाई है.

सनी लियोन के पोर्न स्टार बनते ही शराब पीने लगीं मम्मी, एक्सिडेंट के बाद यूं हुई थी बेटी से बहस
 

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

'गोल्ड' अक्षय कुमार की कमजोर फिल्मों में से एक साबित हो रही है. 'पैडमैन' के बाद 'गोल्ड' कमाई के मामले में पीछे रही है. 2016 से 2018 के बीच रिलीज हुई अक्षय कुमार की 7 फिल्मों के मुकाबले 'पैडमैन' और 'गोल्ड' ने सबसे कम कमाई की है. बॉक्सऑफिस इंडिया के मुताबिक, 'पैडमैन' अब तक 78 करोड़ रुपये का नेट बिजनेस कर पाई, जबकि 'गोल्ड' के 59.33 करोड़ रुपये का नेट कारोबार किया.

Video: नेहा धूपिया ने जन्मदिन पर दिखाया Baby Bump, 3 महीने पहले हुई अंगद बेदी से शादी...

>> एक नजर अक्षय की पिछले 5 हिट/सुपरहिट फिल्मों के नेट कलेक्शन पर... (आंकड़े बॉक्सऑफिस इंडिया से)

1- टॉयलेट एक प्रेम कथा (2017) - कमाई 132.07 करोड़ रु.
2- जॉली एल.एल.बी. 2 (2017) - कमाई 107.77 करोड़ रु.
3- रुस्तम (2016) - कमाई 124.45 करोड़ रु.
4- हाउसफुल 3 (2016) - कमाई 108.07 करोड़ रु.
5- एयरलिफ्ट (2016) - कमाई 123.46 करोड़ रु.

अनुष्का शर्मा को शादी के बाद पहली बार मिला पति संग खाना खाने का मौका, निकल पड़े आंसू...

बता दें, 'गोल्ड' के बाद अक्षय कुमार साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म '2.0' में नेगेटिव कैरेक्टर प्ले करते दिखेंगे.



मालूम हो कि, रीमा कागती द्वारा निर्देशित 'गोल्ड' के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर हैं. 'गोल्ड' एक हॉकी खिलाड़ी के वास्तविक जीवन पर आधारित है, जिसने स्वतंत्र भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक हासिल करके भारत का नाम गर्व से ऊपर किया था. इस फिल्म में भारत के लिए पहला गोल्ड का सपना देखने वाले हॉकी खिलाड़ी की यात्रा को दर्शाया गया है. अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म से मौनी रॉय अपना डेब्यू कर रही हैं. फिल्म में अमित साध, विनीत कुमार सिंह, कुणाल कपूर अहम किरदार में दिखेंगे.

VIDEO: जानें कैसी है 'गोल्ड'?...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com