विज्ञापन

टैलेंट है तो नहीं चाहिए महंगे जूते और बड़ा मंच, नंगे पैर सड़क पर किया जानम समझा करो गाने पर ऐसा डांस, लोग- झक्कास

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. यहां की खास बात ये है कि टैलेंट की कदर की जाती है. ऐसी ही कुछ लड़कियों की डांस वीडियो वायरल हो रही है.

टैलेंट है तो नहीं चाहिए महंगे जूते और बड़ा मंच, नंगे पैर सड़क पर किया जानम समझा करो गाने पर ऐसा डांस, लोग- झक्कास
Dance Video: लड़कियों का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया लोगों को उठा भी सकती है और बुरी तरह से गिरा भी सकती है. ये आप पर डिपेंड करता है कि आप किस तरह का कंटेंट पेश करते हैं. सोशल मीडिया पर डांस वीडियो सबसे ज्यादा वायरल होते हैं. कोरियोग्राफी किए हुए डांस रूम के नहीं बल्कि नॉर्मल लोगों कां डांस लोगों को ज्यादा पसंद आता है. कुछ दिन पहले एक बुजुर्ग का डांस करते हुए वीडियो सामने आया था. अब कुछ लड़कियों के सड़क पर डांस करते हुए वीडियो सामने आया है. जिसमें वो नंगे पैर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो से लोगों की नजरें नहीं हट रही हैं.

जबरदस्त किया डांस

वायरल वीडियो में लड़कियां चेहरे को दुपट्टे से ढककर नंगे पैर डांस कर रही हैं. वो जानम समझा करो गाने पर डांस कर रही हैं. सभी के डांस मूव्स शानदार हैं और खास बात ये है कि पांचों एकदम सिंक में नाच रही हैं जो लोगों को और ज्यादा पसंद आ रहा है. इस वीडियो को हजारों लाइक मिल चुके हैं और लोग ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं.

वीडियो पर किए कमेंट

वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- झक्कास डांस. वहीं दूसरे ने लिखा- ये क्या था भाई, कमाल एकदम. एक ने लिखा- इनकी एक बात बहुत अच्छी लगी मुझे यह ग्रामीण इलाकों में जाकर वीडियो बनाती है. एक ने लिखा- कसम से, मजा आ गया. ढेर सारे लोग तो तालियों वाली इमोजी भी पोस्ट कर रहे हैं.

बता दें ये लड़कियां सोशल मीडिया पर आए दिन अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं. कुछ समय पहले इनकी कभी आर कभी पार गाने पर डांस करते हुए वीडियो सामने आया था. इस वीडियो को भी खूब पसंद किया गया था. इनके वीडियो पर हजारों लाइक्स आते हैं. इन्हें लोगों का ढेर सारा प्यार मिलता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: