विज्ञापन

Horror Web Series In Hindi: बेहद भयानक हैं इंडिया की ये 5 वेब सीरीज, देखते-देखते डर से लगेंगे कांपने

अब जब ओटीटी का जमाना है तब भी डर का संसार अपना रंग जमाए हुए है. एक्शन, कॉमेडी और थ्रिल के बीच हॉरर मूवी या वेब सीरीज का जोनर खास रहा है. वेब सीरीज के चाहें जितने भी एपिसोड हों, दर्शक उन्हें ज्यादातर बिंज वॉच करना पसंद करते हैं.

Horror Web Series In Hindi: बेहद भयानक हैं इंडिया की ये 5 वेब सीरीज, देखते-देखते डर से लगेंगे कांपने
ये है इंडिया की पांच सबसे भयानक वेब सीरीज
नई दिल्ली:

डर की दुनिया छोटे लेकर बड़े पर्दे तक दर्शकों को आकर्षित करती रही है. टीवी पर हॉरर शोज ने लोगों को खूब डराया है तो हॉरर मूवीज भी दर्शकों को थियेटर तक खींचने में कामयाब रही हैं. और, अब जब ओटीटी का जमाना है तब भी डर का संसार अपना रंग जमाए हुए है. एक्शन, कॉमेडी और थ्रिल के बीच हॉरर मूवी या वेब सीरीज का जोनर खास रहा है. वेब सीरीज के चाहें जितने भी एपिसोड हों, दर्शक उन्हें ज्यादातर बिंज वॉच करना पसंद करते हैं. आप भी अगर हॉरर मूवीज देखने के शौकीन हैं तो हम आपको बताते हैं कि आप कौन कौन सी वेब सीरीज को देख सकते हैं. जो आपको डराने में जरा भी कसर नहीं छोड़ेंगी.


घोल (IMDb Rating: 7.0/10) 

राधिका आप्टे की घोल वेब सीरीज नेटफ्लिक्स की ओरिजनल सिरीज है. ये हॉरर वेब सीरीज एक अरेबिक लोक कथा पर बेस्ड है. जिसमें एक बंदी को मिलिट्री इंटेरोगेशन सेंटर भेजा जाता है. लेकिन वहां उसके डार्क सीक्रेट सामने आते हैं और सारे गार्ड्स अपनी लाइफ के लिए जंग लड़ते हैं. इस वेब सीरीज में राधिका आप्टे मिलिट्री ऑफिसर के रोल में हैं. अनुराग कश्यप भी इस वेब सीरीज से जुड़े हुए हैं. 

अधूरा (IMDb Rating: 6.6/10)
अमेजन प्राइम वीडियो की इस हॉरर वेब सीरीज में आप राधिका दुग्गल, इश्वाक सिंह और राहुल देव को देख सकते हैं. वेब सीरीज में एक बोर्डिंग स्कूल दिखाया गया है. जिसमें कई राज छुपे हैं. जो परत दर परत खुलते जाते हैं और दर्शकों को दहलाते हैं.  
 
टाइपराइटर (IMDb Rating: 6.5/10)

नेटफ्लिक्स की ये वेब सीरीज ऐसे लोगों की कहानी है जो घोस्ट हंटर बनना चाहते हैं. इस वजह से गोआ के एक हॉन्टेड हाउस में जाते हैं. इसके बाद वेब सीरीज में बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं. जो कहानी को और भी ज्यादा दिलस्प बनाते हैं. इस वेब सीरीज को डायरेक्ट किया है सुजॉय घोष ने. वेब सीरीज में नजर आएंगे पूरब कोहली, पालोमी घोष, जिशु सेनगुप्ता और समीर कोच्चर.
 
भ्रम (IMDb Rating: 6.4/10)

भ्रम एक रोमांस राइटर की स्टोरी है. जो बिलकुल भी रोमांटिक नहीं है. बल्कि एक कार एक्सीडेंट के बाद उसकी जिंदगी भयानक बन जाती है. इस एक्सीडेंट के बाद उसे दूसरी दुनिया नजर आने लगती है. वेब सीरीज में कल्कि कोचलिन लीड रोल में हैं. उनके अलावा एजाज खान, भूमिका चावला और संजय सूरी भी नजर आएंगे. 

बेताल (IMDb Rating: 5.4/10)

नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज का कनेक्शन ईस्ट इंडिया कंपनी से दिखाया गया है. बेताल एक ऐसा अफसर बना है जो मरा नहीं है. और मॉर्डन डेज के ऑफिसर्स पर हमला कर रहा है. इस वेब सीरीज में आप विनीत सिंह, अहाना कुमरा और सुचित्रा पिल्लई को देख सकते हैं. इस वेब सीरीज की खास बात ये है कि एपिसोड्स की ड्यूरेशन कम है जिनमें भरपूर थ्रिल है.
 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: