
Genius Trailer: 'जीनियस' ट्रेलर में दिखा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उत्कर्ष शर्मा का लुक
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जीनियस का ट्रेलर रिलीज
यूट्यूब पर टॉप ट्रेंड
विलेन के रोल में होंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी
'गदरः एक प्रेम कथा' में नजर आए सनी देओल के बेटे की धमाकेदार वापसी, लेकिन नवाजुद्दीन से है खतरा
उत्कर्ष शर्मा इस फिल्म में एक युवा देशभक्त के रूप में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में सबसे इंटरेस्टिंग बात यह होगी कि विलेन के तौर पर बॉलीवुड में निगेटिव किरदार के मशहूर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं. वह इस फिल्म में अलग-अलग रूप में दिखाई देने वाले हैं. ट्रेलर में नवाज न सिर्फ एक कॉउबॉय हैट और ब्लैक लॉन्ग जैकेट में दिखे बल्कि एक 'साधू' के भी भेष में दिखाई दिये. फिल्म में दमदार एक्शन के अलावा जबरदस्त डायलॉग भी हैं. ट्रेलर में एक और बड़े स्टार मिथुन चक्रवर्ती का भी अहम किरदार है. स्टूडेंट ही नहीं उत्कर्ष शर्मा अलग-अलग रोल और लुक में दिखाई देने वाले हैं.
देखें ट्रेलर-
बता दें, 2001 में आई 'गदरः एक प्रेम कथा' सुपरहिट रही थी, और इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिकॉर्ड भी कायम किए थे. फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा थे, और अब वे 'जीनियस (Genius)' फिल्म से अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को लॉन्च करने जा रहे हैं. इस एक्शन-लव स्टोरी में आयशा जुल्का और मिथुन चक्रवर्ती भी हैं. बताया जा रहा है कि 'जीनियस' एक युवक की कहानी है, जिसके प्रयोग विज्ञान के प्रति हमारे नजरिए को ही बदल देते हैं.
Tera Fitoor: प्यार में लट्टू हुए सनी देओल के 'बेटे', रिलीज हुआ Genius का पहला सॉन्ग
फिल्म का सॉन्ग-
'जीनियस' से इशिता चौहान बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म को दीपक मुकुट ने प्रोड्यूस किया है और 'जीनियस' 24 अगस्त को रिलीज होगी. 'जीनियस' का टीजर और पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुका है. इस फिल्म का पहला गाना 'तेरा फितूर (Tera Fitoor)' भी रिलीज किया जा चुका है, जिसमें उत्कर्ष एक्ट्रेस इशिता चौहान के प्यार में डूबे दिखाई दे रहे हैं. उत्कर्ष रोमांटिक और एक्शन अवतार में दिखे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं