सुहाना खान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं, लेकिन वह पहले से ही फैंस के बीच सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हैं. सुहाना की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है. वह स्टारकिड के तौर पर काफी फेमस हैं और उनकी मां गौरी खान भी बेटी की फोटो वीडियो आए दिन शेयर करती रहती है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. सुहाना अपने लुक और फैशन सेंस के कारण भी काफी लोकप्रिय हैं. उनकी मम्मी गौरी खान ने सुहाना की एक लेटेस्ट फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस फोटो में सुहाना फ्लावर प्रिंट की शर्ट पहने दिख रही हैं.
उन्होंने इस फोटो को अपनी बेटी सुहाना को भी टैग किया है और कैप्शन में एक दिल की इमोजी शेयर की है. एक दूसरी तस्वीर भी उन्होंने शेयर की है, जिसमें सुहाना ने उन्हें मदर्स डे पर फ्लावर्स दिए हैं. इसके साथ मैसेज भी लिखा है, “हैप्पी मदर्स डे, मां. जवाब में उन्होंने लिखा है, आई लव यू, सुहाना."
इस पोस्ट पर एकता कपूर ने लिखा, "सुंदर." जोया अख्तर, सीमा खान, भावना पांडे, महीप कपूर और उनकी बेटी शनाया कपूर ने इस फोटो पर दिल की इमोजी शेयर किए हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुहाना खान जल्द ही जोया अख्तर के नेटफ्लिक्स सीरीज द आर्चीज से डेब्यू करेंगी. सुहाना के अलावा, अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर भी इससे डेब्यू करने वाले हैं. अगस्त्य नंदा इसमें आर्ची एंड्रयूज के रोल में होंगे. वहीं सुहाना खान वेरोनिका होंगी.
इसे भी देखें :मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं माधुरी दीक्षित, दिखा अलग अंदाज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं