गौहर खान (Gauahar Khan) ने ट्विटर पर होली खेलने को लेकर अपना पक्ष रखा है. गौहर खान ने ट्विटर (Twitter) पर एक ट्वीट का रिप्लाई किया था, इस ट्वीट में मुस्लिमों के होली खेलने की बात कही गई थी. गौहर खान (Gauahar Khan) ने इस ट्वीट का जवाब दिया और बताया होली (Holi) प्यार का त्योहार है और यह किसी भी तरह से इस्लाम के खिलाफ नहीं है. गौहर खान (Gauahar Khan) टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जिन्होंने 'बिग बॉस-7 (Bigg Boss 7)' को जीता था. गौहर खान (Gauahar Khan) कई बॉलीवुड फिल्मों में स्पेशल सॉन्ग भी कर चुकी हैं.
Not performing puja is part of my belief of not worshipping idols, or nature or human beings!It's the crux of my faith!Playing Holi has no form of worship!My faith teaches me to respect everyone's belief so I stood in brotherhood in the puja! It's called respect! #closedmind https://t.co/4QmtJ1Vkzb
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) March 22, 2019
कन्हैया कुमार ने होली पर किया ऐसा ट्वीट, बॉलीवुड एक्टर बोले- जय हिंद
एक शख्स ने गौहर खान (Gauahar Khan) को टैग करते हुए लिखा कि आपका बिग बॉस का एक वीडियो देखा था जिसमें आप नवरात्रि की पूजा नहीं कर रही थीं. इस पर गौहर खान ने जवाब में लिखा है, 'पूजा नहीं करना हमारी उस आस्था का हिस्सा है जिसमें मूर्ति पूजा को वर्जित बताया गया है. यह मेरी आस्था का सार है. होली खेलना कोई पूजा नहीं है. मेरी आस्था मुझे सभी की आस्था का सम्मान करना सिखाती है, इसलिए मैं पूजा में खड़ी हुई थी. इसे रिस्पेक्ट कहते हैं. बंद दिमाग...'
Playing Holi is part of our beautiful indian culture! Spreading joy thru Colors ! There's no shirk or biddat in it! Not unislamic at all! I condemn any Indian Muslim who does that! I also condemn any Indian hindu who excludes any minority from taking part in Indian festivals! https://t.co/xxI0tkQ1oP
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) March 22, 2019
सपना चौधरी ने होली पर डांस से मचाया गदर, बार-बार देखा जा रहा है Video
इससे पहले गौहर खान (Gauahar Khan) ने उस ट्वीट का जवाब दिया था जिसमें मुस्लिमों के होली खेलने पर कमेंट किया गया था. इस पर गौहर खान (Gauahar Khan) ने ट्वीट किया था, 'होली खेलना हमारी भारतीय संस्कृति का खूबसूरत हिस्सा है. रंगों से खुशियां फैलाना. इसमें कोई बुराई नहीं. यह इस्लाम के खिलाफ भी नहीं है. मैं हर उस मुस्लिम की निंदा करती हूं जो ऐसा करता है. मैं हर उस हिंदू की भी निंदा करती हूं जो अल्पसंख्यकों को भारतीय त्योहारों से दूर रखने की बात करते हैं.'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं