
गौहर खान (Gauahar Khan) ने 25 दिसंबर को बॉयफ्रेंड जैद दरबार (Zaid Darbar) संग निकाह कर लिया. जैसा कि आपको पता है निकाह और रिसेप्शन की फोटो ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी. वहीं, शादी के तुरंत बाद गौहर खान का एक और वीडियो सुर्खियों में है. दरअसल, रविवार की सुबह गौहर को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस वायरल हो रहे वीडियो में गौहर पिंक कलर के सलवार सूट में नजर आ रही हैं. साथ ही उनकी हाथों पर मेहंदी भी लगी हुई है. जहां तक इस वीडियो की बात करें तो इसे वुम्पला ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
इस वीडियो में गौहर खान (Gauahar Khan) का लुक देख फैन्स तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. बता दें कि गौहर खान के निकाह में करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे. भाई तो दुबई से नहीं आ सके, लेकिन बहन निगार खान निकाह में शामिल हुईं. गौहर के रिसेप्शन पार्टी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें हुसैन कुवाजरवाला, मनीष मल्होत्रा, संजय लीला भंसाली नजर आ रहे हैं.
रिसेप्शन पार्टी के दौरान गौहर खान मरून कलर के लहंगे में नजर आ रहीं थी, जबकि जैद ने ब्लैक कलर की शेरवानी पहनी हुई थी. रिसेप्शन पार्टी में दोनों का लुक देखने लायक था. गौहर खान (Gauahar Khan) फिल्म और टीवी का जाना माना नाम है. वह रॉकेट सिंह, गेम और इशकजादे जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं और रियलिटी शो बिग बॉस 7 की विनर भी है . गौहर के पति जैद दरबार बॉलीवुड म्यूजिक संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे हैं. वह एक एक्टर होने के साथ-साथ डांसर भी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं