विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2020

गौहर खान और जैद दरबार की शादी की रस्में हुई शुरू, 'चिक्सा सेरेमनी' में यूं ढोल पर भागड़ा करते नजर आया कपल

गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. हाल ही में चिकसा सेरेमनी के वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में गौहर और जैद भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं.

गौहर खान और जैद दरबार की शादी की रस्में हुई शुरू, 'चिक्सा सेरेमनी' में यूं ढोल पर भागड़ा करते नजर आया कपल
गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) का वीडियो हुआ वायरल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गौहर खान और जैद दरबार के वीडियो हुए वायरल
'चिक्सा सेरेमनी' में यूं भांगड़ा करते आए नजर
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है Video
नई दिल्ली:

बिग बॉस फेम गौहर खान (Gauahar Khan) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. एक्ट्रेस आने वाले 25 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ शादी रचाएंगी. अब दोनों के निकाह से पहले के फंक्शन शुरू हो चुके हैं. जिसके फोटो और वीडियो लगातार इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे हैं. गौहर खान के चिक्सा सेरेमनी (Chiksa Ceremony) के कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इन वीडियो में एक्ट्रेस जैद के साथ ढोल की बीट पर भांगड़ा करती नजर आ रही हैं. 


चिक्सा सेरेमनी के इन वीडियो में गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) पीले कपड़ों में नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि डांस करते-करते जैद गौहर को अपनी गोद में उठा लेते हैं, जिसके बाद वहां मौजूद हर कोई तालियां बजाने लगता है. गौहर खान के इन वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


बता दें कि गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) की शादी से जुड़ी रस्में 22 दिसंबर से शुरू हो गई हैं, इन रश्मों में परिवार और कुछ खास दोस्त ही शामिल होंगे. शादी का यह कार्यक्रम मुंबई में किया जाएगा. इस शादी के लिए गौहर खान की बहन निगार खान भी जल्द ही दुबई से भारत आने वाली हैं.  बता दें कि हाल ही में गौहर खान ने जैद दरबार के जन्मदिन पर तस्वीरें भी साझा की थीं, जिसमें दोनों साथ ही बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए नजर आए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com