विज्ञापन

Game Changer Review: राम चरण की गेम चेंजर का पहले दिन ही हुआ गेम ओवर? फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों ने दिया रिव्यू

Game Changer Twitter Review: साउथ सुपरस्टार राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर गेम चेंजर का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले एक्स यूजर्स ने रिव्यू दे दिया है.

Game Changer Review: राम चरण की गेम चेंजर का पहले दिन ही हुआ गेम ओवर? फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों ने दिया रिव्यू
Game Changer X Review: गेम चेंजर का एक्स रिव्यू इन हिंदी
नई दिल्ली:

Game Changer Twitter Review In Hindi: आरआरआर स्टार राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर गेम चेंजर बीते काफी समय से चर्चा में है. 2 घंटे 45 मिनट की इस एक्शन थ्रिलर को एस शंकर ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म का बजट सबसे ज्यादा सुर्खियों में है, जो 450 करोड़ का बताया जा रहा है. हालांकि गेम चेंजर के ट्रेलर और टीजर ने इतना फैंस का ध्यान नहीं खींचा है. लेकिन जो राम चरण के फैन हैं वह सिनेमाघरों तक दर्शकों को फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए सिनेमाघरों तक जरुर खींच लाई है. इसी की झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिली है, जिसमें गेम चेंजर देखने वाले दर्शकों ने रिव्यू दिया है. 

सोशल मीडिया पर पॉजीटिव और नेगेटिव रिव्यू देखने को मिल रहा है. एक यूजर ने 5 में से पांच स्टार फिल्म को देते हुए लिखा, कहानी के अनुसार, विषय-वस्तु के अनुसार, निर्देशन के अनुसार, मुख्य रूप से एक्टिंग के अनुसार  गेमचेंजर. 

दूसरे यूजर ने सिनेमाघरों की खाली सीटों की वीडियो शेयर करते हुए लिखा, नेल्लोर में गेमचेंजर की स्थिति. नेल्लोर को एटीआर के रूप में दावा करते हैं लेकिन थिएटरों में स्थिति बहुत खराब है हां यह स्पष्ट रूप से एक बल्क बुकिंग है उनकी पीआर टीम द्वारा किया गया है. यहां तक ​​कि ऑफलाइन फैंस भी जानते हैं कि गेम चेंजर एक डिजास्टर है.

तीसरे यूजर ने लिखा, गेम चेंजर 2025 की सबसे खराब मूवी. चौथे यूजर ने ऑडियंस के रिव्यू का वीडियो शेयर किया है, जिसमें दर्शक हाथ जोड़े और सिर झुकाए निकलते दिख रहे हैं. पांचवे यूजर ने गेम चेंजर को क्रिंज और डिजास्टर फिल्म बताया है. 

बता दें, गेम चेंजर की एडवांस बुकिंग और सोशल मीडिया रिएक्शन को देखते हुए उम्मीद है कि राम चरण की फिल्म 22 से 25 करोड़ की कमाई पहले दिन हासिल करेगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com