विज्ञापन

राम चरण के लिए घाटे का सौदा साबित हुई गेम चेंजर, हुआ 100 करोड़ रुपये का नुकसान

आरआरआर एक्टर के लिए यह फिल्म घाटे का सौदा साबित हुई है, क्योंकि गेम चेंजर की वजह से राम चरण को 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

राम चरण के लिए घाटे का सौदा साबित हुई गेम चेंजर, हुआ 100 करोड़ रुपये का नुकसान
गेम चेंजर की वजह से राम चरण को हुआ 100 करोड़ रुपये का घाटा
नई दिल्ली:

राम चरण इन दिनों अपनी फिल्म गेम चेंजर को लेकर सु्र्खियों में हैं. उनकी यह फिल्म बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. गेम चेंजर में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है.राम चरण और शंकर दोनों पहली बार साथ में काम कर रहे हैं. लेकिन आरआरआर एक्टर के लिए यह फिल्म घाटे का सौदा साबित हुई है, क्योंकि गेम चेंजर की वजह से राम चरण को 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.  

जहां बड़े प्रशंसक राम चरण के अभिनय की सराहना कर रहे हैं, वहीं खबरें आ रही हैं कि गेम चेंजर के कारण राम चरण को 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. दरअसल कई महीनों तक अलग-अलग कारणों से गेम चेंजर को रिलीज करने में देरी होती गई और राम चरण ने इस दौरान कोई अन्य फिल्म साइन नहीं की, जिसके कारण उन्हें 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राम चरण हनु राघवपुडी और यूवी क्रिएशन्स के साथ एक प्रोजेक्ट करने वाले थे जिसकी घोषणा प्रतिष्ठित तरीके से की गई थी, लेकिन अब खबर है कि गेम चेंजर में देरी के कारण राम चरण के हाथों से यह प्रोजेक्ट निकल गया था. गेम चेंजर के लिए राम चरण को 75 करोड़ रुपये मिले थे. आपको बता दें कि इस फिल्म में राम चरण ने डबल रोल किया है. एक रोल में वह आईएएस अधिकारी राम नंदन के रोल में हैं तो वहीं दूसरा ग्रामीण अप्पन्ना का रोल किया है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com