Gadar 2 Box Office Collection Day 19: सनी देओल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मानो तूफान सा ला दिया है. फिल्म को रिलीज हुए 19 दिन हो गए हैं आज भी दर्शक इसे भारी संख्या में देखने सिनेमाघर पहुंच रहे है. जल्द ही गदर 2 एसएस राजामौली की बाहुबली 2 के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. हालांकि वीकडेज की वजह से फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आई, लेकिन तीसरे हफ्ते में भी यह झंडे गाड़ रही है. फिल्म को रक्षाबंधन की छुट्टी का पूरा फायदा मिलने की उम्मीद है और इसकी वजह से कमाई में भारी उछाल आ सकता है.
गदर 2 ने 19वें दिन की इतने करोड़ की कमाई
गदर 2 ने पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ और दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं जब तीसरे हफ्ते में फिल्म पहुंची तो इसने शुक्रवार को 7.10 करोड़, शनिवार को 13.75 करोड़, रविवार को 16.10 करोड़, सोमवार को 4.50 करोड़ रुपए कमाए. ऐसे में अब मंगलवार के भी शुरूआती आंकड़े आ गए हैं. वेब पोर्टल Sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो गदर 2 ने 19वें दिन यानी मंगलवार को 5 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. इस तरह से फिल्म का कुल कलेक्शन 19वें दिन को मिलाकर 465.65 करोड़ के आसपास हो जाएगा. 29 अगस्त को गदर 2 की कुल ऑक्यूपेंसी 9.69 फीसदी रही.
2001 में आई गदर का सीक्वल है गदर 2
गौरतलब है कि गदर 2 साल 2001 में आई गदर का सीक्वल है, जिसमें सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा के अलावा सिमरत कौर, मनीष वाधवा और लव सिन्हा अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. वहीं इसके दो गाने पहली फिल्म के हैं, जिन्हें रिवाइस किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं