Gaami Social Media Review: विश्वाक सेन की फिल्म गामी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रिलीज से पहले साउथ की यह फिल्म काफी चर्चा में बनी हुई थी. बीते दिनों गामी का ट्रेलर सामने आया था, जिसने दर्शकों को ध्यान अपनी ओर खींचा था. दर्शकों को गामी का ट्रेलर काफी पसंद आया था. अब गामी का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे हैं और बता रहे हैं कि विश्वाक सेन की फिल्म गामी कैसी है. ऐसे में हम आपको बताते हैं गामी का सोशल मीडिया रिव्यू:-
43 seconds of pure goosebumps🥵🥵🥵🥵🥵❤️🔥❤️🔥❤️🔥💥💥💥💥💥#Gaami #Shivam @VishwakSenActor pic.twitter.com/QupIRDGych
— ICON deepAAk (@DEEPAK25_AACULT) March 4, 2024
WHAT THE F did I just watch 🤯🔥🥵
— dilip Dewangan (@dilipDe85227032) March 8, 2024
Next BIG THING from T̶E̶L̶U̶G̶U̶ INDIAN CINEMA, hope it crosses borders & get recognised Internationally 🤞@nanivid 🙇 for your dedication & hardwork (6 years in making🧎)
Every Frame is lit 🔥, madly waiting for this one 😍#Gaami... pic.twitter.com/36qzSm4JVj
#Gaami : A Unique Visual Spectacle of High Standards #vishvakSen pic.twitter.com/RP35gw4ytx
— Anchorchandu (@Anchor_chandu_) March 8, 2024
I'd like to Thank the director of #Gaami for giving us one of the most visually beautiful & stunning movie from TFI @nanivid
— limkiii (@limkiiiii) March 8, 2024
This movie is a must watch in theatres 💥pic.twitter.com/cf9M6ftUl7
BLOCK BUSTER #Gaami 🥵 pic.twitter.com/yGUggfeeyu
— OG ⚔️ VENKATESH (@og_venkatesh) March 8, 2024
#gaami will b a game changer in tfi for movie making with awesome editing and sound design n grt VFX shots and exceptional editing @VishwakSenActor gave his 100% and kudos to the director @nanivid for his vision
— BHARGAV (BALU) (@bhargavkumar92) March 8, 2024
#pcx experience was mesmerizing 🤯🔊 @PrasadsCinemas pic.twitter.com/ZDzSawmyY2
विश्वाक सेन की गामी की बात करें तो इसका बजट लगभग 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और यह तेलुगू फिल्म है. इस फिल्म की शुरुआत क्राउड फंडिंग के जरिए हुई थी, लेकिन बाद में यूवी क्रिएशंस इसके साथ जुड़ गई और फिल्म ने अलग ही रूप अख्तियार कर लिया. फिल्म आठ मार्च को रिलीज हो रही है और फैन्स के बीच इस फिल्म का बहुत ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. गामी एक एडवेंचर ड्रामा फिल्म है जिसे बनाने में लगभग छह साल का समय लग गया. फिल्म की शुरुआत 2018 में हुई थी. फिल्म में अघोर के विषय को उठाया गया है. विश्वाक सेन को अघोर के किरदार में देखा जा सकेगा.
विश्वाक सेन की गामी की कहानी शंकर की है जो एक अघोर है और माली की पत्तियों की खोज में निकला है. इनकी पत्तियों से उसकी एक अलग ही किस्म की बीमारी का इलाज संभव है. ये पत्तियां हर 36 साल में निकलती हैं और वो भी हिमालय की द्रोणगिरी की पहाड़ियों में. ऐसे में शंकर को तय सीमा में अपने इस सफर को पूरा करना है, वर्ना उसे 36 साल का इंतजार करना पड़ेगा. इस सफर में आंध्र प्रदेश की एक देवदासी और एक वैज्ञानिक भी उसके साथ है. इस तरह यह तीन लोगों का सफर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं