
फिल्म पोस्टर बॉयज का पोस्टर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चार साल बाद परदे पर लौटे हैं बॉबी देओल
श्रेयस तलपडे ने की है डायरेक्ट
नसबंदी के विषय पर आधारित है फिल्म
Video: 'पोस्टर बॉयज' के देओल भाई सनी और बॉबी से ख़ास मुलाकात
तीनों को नसबंदी के पोस्टर में देखकर लोग मजाक बनाते हैः
“अरे इन्होंने तो मीटर का कनेक्शन ही कटवा दिया”
एक शख्स कहता हैः
“अरे इन्होंने तो बैटरी ही निकलवा ली”
यह भी पढ़ेंः Movie Review: कॉमेडी और मैसेज का कॉकटेल है सनी देओल की Poster Boys
सनी देओल पोस्टर छापने वाले को धमकाते हैः
“इतनी जोर से पटकूंगा कि टप्पा खाकर छत से लगेगा”

तीनों का इंट्रो कुछ इस तरह हैः
“ज्वालामुखी वैसे तो तीन प्रकार के होते हैं...शांत ज्वालामुखी, यह कभी नहीं फटते...जाग्रत ज्वालामुखी, यह बेवजह ही फटते हैं...और प्रसुप्त ज्वालामुखी, यह ऊपर से तो शांत दिखते हैं पर जब फटते हैं...”
नसबंदी की खबर के बाद बॉबी देओल की बीवी उनसे कहती हैः
“पति नाम की चीज की जगह एक ठंडी ईंट पड़ी हो तो...”
जब सनी देओल शीला के प्रेग्नेंट होने परे खुशी से नाचने लगते हैं तो श्रेयस तलपडे कहते हैं,
“चौधरी साहब आप तो फौजी की जगह मनमौजी निकले”
बॉबी देओल का जवाब होता है,
“मैंने तो सिर्फ गाना सुना था, आपने तो शीला की जवानी बर्बाद कर दी”

नसबंदी के पोस्टर पर अपनी तस्वीर से गुस्साए बॉबी देओल सरकारी अधिकारी से कहते हैः
“आपने हमारी अनुमति के बिना हमारे मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करते हुए शुक्रवार को छह दिन के इस संदेशवाहक पत्र पर हमारा छायाचित्र कैसे प्रक्षेपित किया”
नसबंदी पोस्टर के शिकार तीनों शख्स सरकार के खिलाफ आंदोलन पर निकलते हैं तो उसका नाम कुछ ऐसा होता हैः
“मत ले पंगा, आंदोलन नंगा”
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं