
फुकरे रिटर्न्स में मनजोत सिंह, पुलकित सम्राट, अली जफर, वरुण शर्मा और रिचा चड्ढा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
15 दिसंबर को होगी रिलीज
ऋचा चड्डा बनी हैं भोली पंजाबन
जबरदस्त कॉमेडी है फिल्म में
यह भी पढ़ें : ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में जुड़ा 'जुगाड़' शब्द, 'फुकरों' ने जताई खुशी
फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, और अब चूचा सपनों से कहीं आगे बढ़ गया है और उसे भविष्य के बारे में भी ख्वाब आने लगे हैं. यही नहीं, ट्रेलर में जहां चूचा को नागिन काट रही है, वहीं भोली पंजाबन उर्फ ऋचा चड्ढा नागिन बनकर डांस करती भी नजर आ रही है. इस बार वे बड़े स्तर पर घोटाला करते दिखेंगे. इन चारों की जनता के हाथों धुनाई भी होने वाली है. लेकिन एक बात तय है कि फिल्म में भरपूर मस्ती नजर आएगी क्योंकि जोक कमाल के हैं. भोली पंजाबन चाहे जो भी ज्यादती कर ले लेकिन चूचा का प्यार उसके प्रति इस बार भी कम नहीं हुआ है, और भोली पंजाबन है कि बम लगाकर उनका बुरा हाल कर रही है.
यह भी पढ़ें : Fukrey Returns के नए Poster हुए रिलीज, 'भोली पंजाबन' का अनोखा अंदाज
'फुकरे' 2013 में आई थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इसने करीब 50 करोड़ का बिजनेस किया था. 'फुकरे रिटर्न्स' इसी का सीक्वेल है, जिसमें पुरानी फिल्म की ही ज्यादातर कास्ट नजर आएगी. ‘फुकरे रिटर्न्स’ में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, रिचा चड्ढा और अली फजल नजर आएंगें. 'फुकरे रिटर्न्स' को मृगदीप सिंह लाम्बा डायरेक्ट कर रहे हैं और इसकी कहानी विपुल विग ने लिखी है. 'फुकरे रिटर्न्स' 15 दिसंबर को होगी रिलीज.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं