विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2024

भाग मिल्खा भाग में हुईं ये पांच गलतियां, जानकारों के सामने बन गया मजाक

नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर हम बता रहे हैं मिल्खा सिंह पर बनी फिल्म में हुई कुछ गलतियों के बारे में. अगर थोड़ा ध्यान दिया होता तो शायद ऐसा ना होता.

भाग मिल्खा भाग में हुईं ये पांच गलतियां, जानकारों के सामने बन गया मजाक
भाग मिल्खा भाग में फिल्म मेकर्स से हुईं ये गलतियां
नई दिल्ली:

आज यानी कि 29 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे मनाया जाता है. स्पोर्ट्स एक ऐसा मामला है जिसमें लोग थोड़ा टची हो जाते हैं. चाहे जीत पर तिरंगा फहराना हो या हार पर मुंह लटाकर घूमने हम यानी कि इंडियावाले किसी भी मामले में पीछे नहीं रहते है. हर आम और खास के दिल में जगह बनाने वाले इन स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन पर कई फिल्में भी बनी हैं. कई बार फिल्म मेकर कहानी बढ़ाते-बढ़ाते भावनाओं में ऐसे बह जाते हैं कि गलतियां भी कर जाते हैं. अब यूं तो अलग अलग फिल्मों में अलग अलग गलतियां होती ही रहती हैं लेकिन चूंकि आज स्पोर्ट्स डे है तो हम आपको साल 2013 में आई फिल्म भाग मिल्खा भाग की 5 गलतियां बताएंगे. ये सुनकर आपको भी लगेगा कि अरे भाई फिल्म बना ही रहे थे तो इतनी जल्दबाजी किस बात की थी.

1- फिल्म में मिल्खा सिंह का किरदार निभा रहे फरहान अख्तर, सोनम कपूर को इंप्रेस करने के लिए 'नन्हा मुन्ना राही हूं' गाते हैं. ये सीन असल में 1950 का है जबकि ये गाना 1962 में रिलीज हुआ था.

2- फिल्म में 1950 के दौर से जुड़ी ही एक और गलती है. इसमें दिखाया गया है कि मिल्खा एक कॉम्पिटीशन में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाते हैं. वहां उन्हें रायल इनफील्ड बाइक चलाते दिखाया गया है और जो मॉडल वो चला रहे हैं वो साल 2012 का है.

3- फिल्म में कई बार मोबाइल टावर देखने को मिलते हैं जबकि फिल्म जिस समय की है उस वक्त ये नहीं हुआ करते थे.

4- जब मिल्खा सिंह (फरहान अख्तर) रेस के लिए प्रेक्टिस कर रहे होते हैं तो उन्हें जूते पहने दिखाया जाता है और जब रेस में दौड़ते हैं तो नंगे पैर भागते हैं.

5- रेस के दौरान जब मिल्खा सिंह (फरहान अख्तर) नेशनल रिकॉर्ड तोड़ते हैं तो उनके पैर पर बंधी पट्टी खुल जाती है. वो मिट्टी में दौड़ रहे थे लेकिन तब भी उनकी पट्टी बिल्कुल 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com