विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2023

बॉलीवुड की पहली ग्रेजुएट एक्ट्रेस थी ये महिला, 40 के दशक में बनी थी पहली LUX गर्ल, लड़ी थी आजादी की लड़ाई...पहचाना क्या?

30 के दशक की इस अदाकारा ने फिल्मों के जरिए लोगों का मनोरंजन तो किया ही आजादी की लड़ाई में भी शामिल हुईं. वह एक टीचर भी थीं, लेकिन एक्टिंग न ही सिर्फ उनका शौक था बल्कि उनका जुनून भी था.

बॉलीवुड की पहली ग्रेजुएट एक्ट्रेस थी ये महिला, 40 के दशक में बनी थी पहली LUX गर्ल, लड़ी थी आजादी की लड़ाई...पहचाना क्या?
बॉलीवुड की पहली 'लक्स गर्ल' थी ये एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

जब हम बॉलीवुड में खूबसूरत अभिनेत्रियों की बात करते हैं तो मधुबाला, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय का नाम याद आता है. लेकिन इन सब से पहले एक अभिनेत्री इस इंडस्ट्री में अपना दबादबा कायम कर चुकी थीं. उनकी खूबसूरती और एक्टिंग के लोग कायल थे. 30 के दशक की इस अदाकारा ने फिल्मों के जरिए लोगों का मनोरंजन तो किया ही आजादी की लड़ाई में भी शामिल हुईं. वह एक टीचर भी थीं, लेकिन एक्टिंग न ही सिर्फ उनका शौक था बल्कि उनका जुनून भी था. हम बात कर रहे हैं बीते जमाने की अदाकारा लीला चिटनिस (Leela Chitnis Photo) की.

अपने समय की सबसे पढ़ी लिखी अभिनेत्री Leela Chitnis

कर्नाटक के ब्राह्मण परिवार से आने वाली लीला चिटनिस के पिता इंग्लिश के प्रोफेसर थे. लीला खुद भी काफी पढ़ी लिखी थीं. वह बॉलीवुड की पहली ग्रेजुएट एक्ट्रेस थीं. पढ़ाई पूरी करने के बाद लीला चिटनिस 'नाट्यमानवांतर' नाम के एक थिएटर ग्रुप से जुड़ गईं और यहीं से उनकी एक्टिंग का करियर शुरू हुआ.

इस फिल्म से बदली लीला चिटनिस की किस्मत

कई फिल्मों में छोटे मोटे रोल करने क बाद साल 1937 में लीला को फिल्म 'जेंटलमैन डाकू' से अपना पहला बड़ा ब्रेक मिला. इस फिल्म की सफलता और उनकी कमाल की एक्टिंग देख लीला चिटनिस के पास फिल्म के ऑफर्स की बाढ़ सी आ गई. 'बॉम्बे टॉकीज', 'कंगन', 'बंधन', 'आजाद' और 'झूला' जैसी फिल्मों में उन्होंने काम किया. साल 1948 की फिल्म फिल्म 'शहीद' में लीला दिलीप कुमार की मां के रोल में नजर आईं थीं. वह लक्स का ऐड करने वाली पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com