विज्ञापन

अशोक कुमार के साथ दीं बैक टू बैक हिट फिल्में, दिलीप कुमार की बनी 'मां', ये है बॉलीवुड की पहली पढ़ी लिखी एक्ट्रेस, जानते हैं नाम

जिस दौर में औरतों को पढ़ाने लिखाने पर कोई गौर नहीं करता था, उस दौर में इस एक्ट्रेस ने डिग्री हासिल कर ली थी. इसने बॉलीवुड में हीरोइन से लेकर मां तक को रोल निभाए.

अशोक कुमार के साथ दीं बैक टू बैक हिट फिल्में, दिलीप कुमार की बनी 'मां', ये है बॉलीवुड की पहली पढ़ी लिखी एक्ट्रेस, जानते हैं नाम
दिलीप कुमार की बनी मां, ये है बॉलीवुड की पहली पढ़ी लिखी एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

यूं तो फिल्में हमें हर प्रकार से शिक्षित करने के साथ साथ एंटरटेनमेंट देती हैं. लेकिन जिस दौर में औरतों की पढ़ाई पर ध्यान नहीं दिया गया, उस दौर में एक एक्ट्रेस पढ़ाई करके नया मुकाम हासिल किया. जी हां बात हो रही है बॉलीवुड की पहली एजुकेटेड एक्ट्रेस की,जो 1930 में इंडस्ट्री में आई और कई नए रिकॉर्ड बनाए.ये एक्ट्रेस लक्स ब्रांड का एड करने वाली पहली इंडियन स्टार थी. इस एक्ट्रेस ने अपने करियर में सोसाइटी और सोशल मैसेज देने वाली कई फिल्मों में काम किया और मशहूर हुई.

प्रोफेसर पिता की लाडली थी लीला चिटनिस

जी हां बात हो रही है, 30 के दौर से 80 के दौर तक फिल्मों में एक्टिव रहने वाली मशहूर एक्टर लीला चिटनिस की. लीला चिटनिस भारत की पहले पढ़ी लिखी एक्ट्रेस थी. उनके पिता इंग्लिश के प्रोफेसर थे और पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए लीला ने भी उस दौर में  आर्ट में डिग्री हासिल की, जिस दौर में औरतों को पढ़ाना लिखाना जरूरी नहीं समझा जाता था. डिग्री लेने के बाद लीला चिटनिस ने मराठी थिएटर ज्वाइन कर लिया. 15 साल की उम्र में ही लीला की शादी एक  डॉक्टर से हुई और उनके चार बच्चे भी हुए. लेकिन कुछ सालों बाद उनका तलाक हुआ और लीला टीचर की नौकरी करने लगी.


अशोक कुमार के साथ बनी सुपरहिट जोड़ी

लीला ने बॉलीवुड में 1935 में कदम रखा लेकिन उनको असली पहचान 1937 में रिलीज हुई फिल्म जेंटलमैन डाकू से मिली. इसके बाद लीला की जोड़ी अशोक कुमार के साथ बनी और दोनों ने मिलकर आजाद, बंधन और झूला जैसी फिल्मों में काम किया जो खूब हिट रहीं. अपने करियर के पीक में उन्हें लक्स के ब्रांड में काम करने का मौका मिला. कहते हैं कि बतौर हीरोइन ढेर सारी फिल्में करने के बाद लीला ने मां के रोल भी काफी शानदार ढंग से निभाए. शहीद में वो दिलीप कुमार की मां बनी. अस्सी के दौर तक लीला चिटनिस बॉलीवुड में काम करती रहीं. इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया और अपने बच्चों के पास यूएस में जाकर सेटल हो गईं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com