फिल्ममेकर मधुर भंडारकर, अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन के मौके पर फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन की तरफ से आयोजित फिल्म फेस्टिवल ‘बच्चन बैक टू द बिगिनिंग' में शामिल हुए. मुंबई के जुहू पीवीआर में मधुर ने डॉन फिल्म देखी. बिग बी के जन्मदिन पर मौके पर 8 से 11 अक्टूबर तक ये फिल्म फेस्टिवल जारी रहेगा. अमिताभ की 11 आइकोनिक फिल्मों को इस फेस्टिवल में दिखाया जा रहा है. जुहू पीवीआर में अमिताभ की फिल्म डॉन देखने पहुंचे फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने यहां एक्साइटेड फैंस का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.
सिनेमा हॉल में झूमते दिखे लोग
मधुर भंडाकर ने सिनेमा हॉल में लिए गए इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, 'चंद्र बरोट द्वारा निर्देशित बड़े पर्दे पर पीवीआर जुहू में सिनियर बच्चन सर की फिल्म डॉन देखी.. मेरे लिए एक नॉस्टैल्जिक क्षण है.. लॉन्ग लाइव सिनेमा'. मधुर की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में सिनेमा हॉल के अंदर दर्शक स्क्रीन के सामने खड़े होकर फिल्म डॉन के टाइटल सॉन्ग पर जमकर डांस करते दिख रहे हैं. लोग अपनी कुर्सियों से खड़े होकर तालियां बजाते और झूमते हुए दिखे. वीडियो में अमिताभ और सिनेमा के प्रति दर्शकों को क्रेज साफ नजर आ रहा है.
Watched @SrBachchan sir film DON at PVR Juhu on Big screen directed by Chandra barot ????Remembering as a kid in 1978 watching in Gaiety Bandra, After 44 Years.A Great Nostalgic Moment reliving for me..People were dancing with huge enthusiasm on all songs...Long Live Cinema.???????? pic.twitter.com/OVZobEt9NO
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) October 10, 2022
अमिताभ की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक
साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म डॉन अमिताभ बच्चन की सबसे सफल फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को सलीम खान और जावेद अख्तर की कलम से लिखा गया था. फिल्म डॉन को चंद्र बरोट ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में एक्ट्रेस जीनत अमान और एक्टर प्राण भी लीड रोल में थे. फिल्म के गाने जबरदस्त हिट हुए थे, जो आज भी लोगों के जुबान पर चढ़े हुए हैं.
ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद की खूबसूरत जोड़ी ने जीता लोगों का दिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं