बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता हंसल मेहता (Hansal Mehta) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने बेबाक विचारों के लिए भी खूब जाने जाते हैं. वह अकसर ट्वीट कर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय पेश करते हैं. लेकिन हाल ही में फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) को लेकर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने केआरके के सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लेकर किये गए कुछ पुराने ट्वीट के स्क्रीनशॉट शेयर किये हैं. इसके साथ ही हंसल मेहता ने अपने ट्वीट में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से केआरके को सोशल मीडिया पर अनफॉलो करने की भी अपील की है.
Request Mr. Amitabh Bachchan to unfollow Kamaal R Khan aka KRK on social media. - Sign the Petition! https://t.co/BCEy2GAVQk via @ChangeOrg_India
— Hansal Mehta (@mehtahansal) July 6, 2020
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन से पहले उनकी फिल्म केदारनाथ को लेकर कई ट्वीट किये थे, जिसमें उन्होंने फिल्म को बकवास भी बताया था. ऐसे में फिल्म निर्माता हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने ट्वीट के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, "अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कृप्या कमाल आर खान अका केआरके को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कीजिए." फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने इसके अलावा एक और ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "हम जिस समय में रहते हैं उसमें बहुत जहर है. इनमें से कुछ जहर फिल्म इंडस्ट्री और एंटरटेनमेंट मीडिया में भी घुला हुआ है. ब्लाइंड आइटम, कोसना और समाचार के तौर पर कचरे के ढेर लगाना. इसका मुकाबला करना होगा. एक समय में एक ही कदम."
A lot is toxic in the times we live in. Some of that toxicity exists within the film industry and entertainment media too. Blind items, vicious bashing and a lot of trash masquerading as news adorns tabloids. It has to be fought. Not with whataboutery. One step at a time.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) July 6, 2020
बता दें कि हंसल मेहता (Hansal Mehta) के अलावा बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयरी ने भी कमाल आर खान (Kamaal R Khan) पर अपना गुस्सा जाहिर किया, साथ ही लोगों से केआरके को अनफॉलो करने की अपील की. कमाल आर खान की बात करें तो उन्होंने फिल्म देशद्रोही से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने बिग बॉस 3 से भी खूब लोकप्रियता हासिल की थी. कमाल आर खान सोशल मीडिया पर अपने बेबाक विचारों के लिए भी खूब जाने जाते हैं. साथ ही वह फिल्म का रिव्यू भी करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं