विज्ञापन
Story ProgressBack

छह महीने में बॉलीवुड में 30 से ज्यादा फिल्में हुईं रिलीज, लेकिन इस इकलौती फिल्म को छोड़ अभी तक कोई नहीं कमा सकी 300 करोड़

साल 2024 के छह महीने बीत चुके हैं, लेकिन बॉलीवुड की सिनेमा में अभी तक किसी भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वह जादू नहीं दिखाया है. अब तक बॉलीवुड की 30 से ज्यादा फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी हैं.

Read Time: 2 mins
छह महीने में बॉलीवुड में 30 से ज्यादा फिल्में हुईं रिलीज, लेकिन इस इकलौती फिल्म को छोड़ अभी तक कोई नहीं कमा सकी 300 करोड़
छह महीने में बॉलीवुड में 30 से ज्यादा फिल्में हुईं रिलीज, लेकिन इस फिल्म का लगा जैकपॉट
नई दिल्ली:

साल 2024 के छह महीने बीत चुके हैं, लेकिन बॉलीवुड की सिनेमा में अभी तक किसी भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वह जादू नहीं दिखाया है. अब तक बॉलीवुड की 30 से ज्यादा फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी हैं. इनमें से कुछ हिट रहीं, लेकिन एक फिल्म को छोड़ दिया जाए तो किसी ने भी 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई नहीं की है. इस फिल्म का नाम 'फाइटर' है. अपनी रिलीज के छह महीने बाद, सिद्धार्थ आनंद की 'फाइटर' 2024 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है. ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर अभिनीत, एक्शन से भरपूर फिल्म ने दुनिया भर के दर्शकों को ज़बरदस्त एंटरटेनमेंट दिया और वैश्विक स्तर पर 360 करोड़ की प्रभावशाली कमाई की है. 

25 जनवरी को रिलीज़ हुई, 'फाइटर' जल्द ही 2024 की पहली हिट बन गई और अपने हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स, नैरेटिव और शानदार प्रदर्शन के लिए प्रशंसा अर्जित की. ऋतिक रोशन और पदुकोण की शानदार केमिस्ट्री एक हाईलाइट थी, उनकी डायनामिक पेयरिंग को साल की सबसे रोमांचक जोड़ी में से एक माना गया. फिल्म की सफलता को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इसके मजबूत प्रदर्शन से और बल मिला, जहां फ़िल्म को रिलीज के 10 दिनों के भीतर 12 मिलियन से ज़्यादा बार देखा गया और भारत के स्ट्रीमिंग चार्ट्स में टॉप स्पॉट बनाए रखा.

जबकि अन्य बड़ी रिलीज़ सिनेमाघरों में रिलीज़ हुईं, कोई भी 'फाइटर' को उसके टॉप स्पॉट से नहीं हटा सका. ट्रेड एनालिस्ट और नेटिज़न्स ने तर्क दिया है कि 'फाइटर' अपनी शानदार उपलब्धियों को देखते हुए थिएट्रिकल रिलीज पर अधिक मान्यता की हकदार है. जैसे-जैसे 'फाइटर' दर्शकों को आकर्षित कर रही है, सिद्धार्थ आनंद पहले से ही अपने अगले प्रोजेक्ट्स के लिए तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने रॉबी ग्रेवाल द्वारा निर्देशित 'ज्वेल थीफ' के लिए सैफ अली खान के साथ मिलकर काम किया है और वह शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'किंग' का निर्माण भी करने के लिए तैयार हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सोनू निगम ने सम्मान करते हुए धोए आशा भोसले के पैर, लोग बोले यही सब देखकर भारतीय होने पर गर्व होता है
छह महीने में बॉलीवुड में 30 से ज्यादा फिल्में हुईं रिलीज, लेकिन इस इकलौती फिल्म को छोड़ अभी तक कोई नहीं कमा सकी 300 करोड़
VIDEO: जब अमिताभ के स्टारडम को लेकर राजेश खन्ना ने 15 साल पहले कही थी ये बात, बोले- हम आनंद में साथ थे लेकिन...
Next Article
VIDEO: जब अमिताभ के स्टारडम को लेकर राजेश खन्ना ने 15 साल पहले कही थी ये बात, बोले- हम आनंद में साथ थे लेकिन...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;