ऋतिक रोशन एक बार फिर से जबरदस्त एक्शन के लिए तैयार हैं. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'फाइटर' का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर सहित कई बड़े कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. 'फाइटर' के टीजर में इन तीनों कलाकारों का एक्शन देखने को मिल रहा है. इस बार ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर फाइटर प्लेन में बैठकर एक्शन करते नजर आने वाले हैं. 'फाइटर' का टीजर देख लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
कई सोशल मीडिया यूजर ऋतिक रोशन की फिल्म को टॉम क्रूज फिल्म टॉप गन की कॉपी बता रहे हैं. यहां देखें सोशल मीडिया रिएक्शन:-
Like I said another copied movie
— Anu - Proud Indian (@ProudIndian2222) December 8, 2023
All scenes exactly copied from Top Gun.#FighterTeaser #Fighter pic.twitter.com/I2sYAwSDyF
Remake of top gun??pic.twitter.com/JDkRm9Rd6S
— भाई साहब (@Bhai_saheb) December 8, 2023
Top gun bike scene still looking better than Fighter even after 37 years.... #FighterTeaser pic.twitter.com/bSYWVk81R9
— Ashish (@error040290) December 8, 2023
Our Desi Top Gun is Here to Conquer Our Hearts 🔥🔥#FighterTeaser #HrithikRoshan𓃵 pic.twitter.com/knqbQ0WNW8
— Abu Bakar SRK (@_Abubakar03) December 8, 2023
'फाइटर' के निर्देशक और निर्माता सिद्धार्थ आनंद ने साझा किया, ''फाइटर' प्यार और समर्पण का फल है. टीज़र लॉन्च उस फिल्म की एक रोमांचक झलक है जिसे हम स्क्रीन पर लाना चाहते हैं. यह फिल्म में दर्शाए गए ड्रामा और इंटेंसिटी का एक छोसा सा हिस्सा भर है. यह झलक थ्रिलिंग एरियल सीक्वेंसेज से लेकर हमारे प्रतिभाशाली कलाकारों के दमदार प्रदर्शन तक, सूक्ष्म शिल्प का संकेत देती है. हम इस झलक को दिखाने और 25 जनवरी, 2024 को दर्शकों के लिए इंतजार करने वाली फिल्म के लिए मंच तैयार करने के लिए रोमांचित हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण की साल 2023 में पठान आई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ की कमाई की थी. वहीं जवान में भी उनका दमदार कैमियो देखने को मिला था. वहीं अनिल कपूर की बात करें तो वह हालिया रिलीज एनिमल में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ की कमाई कर चुकी है. वहीं ऋतिक रोशन की बात करें तो वह इस साल कोई फिल्म नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं