
आठ साल पहले एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका डंका दुनियाभर में बजा था. जहां आज फिल्में अपना बजट भी नहीं निकाल पा रही हैं, वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बरसात कर दी थी. इस फिल्म को इतना पसंद किया गया कि सिर्फ 15 करोड़ रुपये के बजट वाली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 969 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस तरह ये फिल्म भारत की उन फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गईं, जिन्होंने अपने बजट का कई गुना प्रॉफिट कमाया. लेकिन इतनी कामयाबी के बावजूद भी इस फिल्म की एक्ट्रेस 19 साल की उम्र में एक्टिंग से रिटायर हो गई थीं.
यह फिल्म है सीक्रेट सुपरस्टार. 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया था. फिल्म का निर्माण आमिर खान ने किया था. 19 अक्टूबर 2017 को रिलीज हुई यह फिल्म उस वर्ष की सबसे बड़ी हिट साबित हुई। कहानी एक किशोरी लड़की इंसिया के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गायिका बनने का सपना देखती है और अपनी पहचान छिपाने के लिए बुर्का पहनकर यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करती है.
सीक्रेट सुपरस्टार में जायरा वसीम, आमिर खान, मेहर विज और राज अर्जुन मुख्य भूमिकाओं में थे. जायरा वसीम ने इंसिया के किरदार के लिए गिटार सीखा और अपनी शानदार एक्टिंग के लिए खूब सराहना बटोरी. हालांकि, बाद में उन्होंने धार्मिक विश्वासों के कारण एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया. जायरा वसीम को दंगल गर्ल के तौर पर भी पहचाना जाता है. दंगल में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं